scorecardresearch
 

MP के सीहोर में भारी बारिश से पार्वती और पपनास नदी उफान पर, पानी पुल के ऊपर आया

MP News: सीहोर जिले में रातभर हुई तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं. आष्टा से गुजरने वाली पार्वती नदी और पापनास नदी उफान पर है. पार्वती नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. दोनों ओर से सड़क मार्ग बंद है. नदी के किनारे कुछ घरों में बारिश का पानी घुस गया है.

Advertisement
X
पुल के ऊपर से बहता पानी.
पुल के ऊपर से बहता पानी.

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रातभर से हुई तेज बारिश के चलते आष्टा की पार्वती नदी और पपनास नदी अपने उफान पर आ गई है. पुल के ऊपर 3 से 4 फीट पानी बह रहा है जिसके चलते दोनों ओर से सड़क मार्ग बंद हो गया. वहीं, जिलेभर में कई गांवों में भी नालों और पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है. कुछ ग्रामों में भी बारिश का पानी घुस गया है. बीते 24 घंटे के दौरान आज सुबह तक सीहोर में 4 इंच बारिश, आष्टा में 6 इंच बारिश दर्ज की गई है.

इछावर में भी नदी नाले उफान पर 
जिले के इछावर क्षेत्र में भी बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर हैं. गोलू खेड़ी गांव में बारिश का पानी का घुस गया है, जिसके चलते ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया है. इछावर के पुल और पुलियाओं के ऊपर से पानी बह रहा है.

कई ग्रामों के पुलों के ऊपर से बह रहा पानी

जिलेभर में रातभर में हुई बारिश के चलते कई गांवों को जोड़ने के लिए बने पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है. पुलों के ऊपर बारिश का पानी आ गया है. बताया गया है कि कुछ इलाकों में बारिश का पानी घुस गया है. जिले के काहिरी, गुड़भेला, नापली, रफीकगंज सहित अन्य गांवों में पुलों के ऊपर से बारिश का पानी बह रहा है.  

सीहोर में 4 और आष्टा में 6 इंच बारिश दर्ज

बताया गया है कि बीते 24 घंटे के दौरान भू अभिलेख शाखा ने वर्षा दर्ज की है. जिसके मुताबिक सीहोर में बीते 24 घंटे के दौरान आज सुबह तक 4 इंच बारिश दर्ज हुई है. वहीं, जिले की आष्टा तहसील में भी करीब 6 इंच बारिश दर्ज की गई है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement