scorecardresearch
 

Indore: बीच सड़क पर नशे में पेशाब करने वाले सब-इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, हुआ सस्पेंड

इंदौर में एक एसआई का शराब के नशे में बीच सड़क पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे निलंबित कर दिया है. डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने घटना को गंभीर मानते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए. बताया जा रहा है कि एसआई दो महीने से ड्यूटी से अनुपस्थित था.

Advertisement
X
(फोटो- Meta- AI)
(फोटो- Meta- AI)

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस विभाग की छवि को खराब करने वाला मामला सामने आया है. पलासिया क्षेत्र में तैनात एसआई पीएस खंडाते का शराब के नशे में बीच सड़क पेशाब करना भारी पड़ा. इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद एसआई को सस्पेंड कर दिया गया.

वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई. घटना पर संज्ञान लेते हुए डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने एसआई को निलंबित करने और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. यह मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. शनिवार रात पलासिया चौराहे पर गाड़ी से उतरकर खुले में पेशाब कर रहे थे. यहां 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है.

बीच सड़क पेशाब करने के आरोप में SI सस्पेंड 

इस मामले पर डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी गणवेश इस तरह का अशोभनीय कार्य करते हुए दिखाई दिया, जो अनुशासनहीनता और विभागीय आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि एसआई दो महीने से थाने पर गैरहाजिर था.

नशे में धुत था सब-इंस्पेक्टर

पुलिस विभाग के इस कदम को जिम्मेदारीपूर्ण मानते हुए लोगों ने सराहना की है. वहीं, विभाग ने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों और पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता पर सख्त नजर रखी जाएगी. डिशनल पुलिस कमिश्नर ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी दी है कि यदि कोई भी ऐसी हरकत करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement