scorecardresearch
 

25 साल की लेडी डॉक्टर के ड्यूटी रूम का दरवाजा खटखटाता रहा शराबी, करने लगा बदसलूकी, MP के बड़े सरकारी अस्पताल में खुली सुरक्षा की पोल

MP News: कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि एमवायएच की महिला डॉक्टर के साथ घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है. उन्होंने कहा कि पैनल ने अपनी जांच शुरू कर दी है और जल्द से जल्द उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी.

Advertisement
X
इंदौर का MY अस्पताल. (डॉक्टर की सांकेतिक तस्वीर)
इंदौर का MY अस्पताल. (डॉक्टर की सांकेतिक तस्वीर)

MP News: इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में एक मरीज के 'नशे में धुत' अटेंडेंट ने 25 साल की जूनियर महिला डॉक्टर के कमरे में घुसने की कोशिश की और उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया. इससे गुस्साए रेजिडेंट डॉक्टरों ने घटना की शिकायत दर्ज कराई. अब अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं. 

घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) में हुई. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) ने कहा कि मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक एमवायएच को कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना से सबक लेना चाहिए और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी चाहिए. एमवायएच इंदौर में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (MGMMC) से जुड़ा हुआ है. 

कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि एमवायएच की महिला डॉक्टर के साथ घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है. उन्होंने कहा कि पैनल ने अपनी जांच शुरू कर दी है और जल्द से जल्द उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी.

इस बीच, जेडीए ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी का चौकीदार एमवायएच में कुर्सी पर झपकी लेता हुआ दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

जूनियर डॉक्टर के साथ बदसलूकी

जेडीए की इंदौर इकाई के उपाध्यक्ष डॉ. आकाश वर्मा ने दावा किया कि  वीडियो क्लिप शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात का है, जब शराब के नशे में एक मरीज के अटेंडेंट ने एमवायएच की पांचवीं मंजिल पर एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ बदसलूकी की. 

डॉक्टर के कमरे में घुसने की कोशिश

उन्होंने आरोप लगाया कि तीमारदार ने महिला डॉक्टर के कमरे में घुसने की कोशिश की और उसके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. वर्मा ने कहा, "हम मांग करते हैं कि कॉलेज प्रबंधन उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए." 

कोलकाता कांड के बाद भी लापरवाही 

डॉ. वर्मा ने कहा कि पिछले महीने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मद्देनजर एमवायएच में सुरक्षा कड़ी की जानी चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement