scorecardresearch
 

MP: 'एक तसला और डालो फोटो नहीं आई', धड़ाम से 6 फीट गहरे गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब, Video Viral

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मंदिर निर्माण के दौरान श्रमदान कर रहे डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए. वे फोटो खिंचवाते वक्त कंक्रीट का तसला उठाकर गड्ढे में डाल रहे थे. तभी मिट्टी धंसने से संतुलन बिगड़ा और वे गिर पड़े. गनीमत रही कि उन्हें मामूली चोट आई. घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
X
गड्ढे में गिरे डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव  (Photo: Screengrab)
गड्ढे में गिरे डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव (Photo: Screengrab)

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मंदिर निर्माण कार्य के दौरान श्रमदान कर रहे डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव के साथ एक अजीब हादसा हो गया. वो फोटो खिंचवाते समय 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़े. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर श्रीवास्तव एक मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान मौजूद थे. वो श्रमदान करते हुए एक तसला कंक्रीट गड्ढे में डाल रहे थे. उसी दौरान किसी ने कहा एक तसला और, फोटो नहीं आई. इसके बाद डॉक्टर साहब ने मजदूर से एक और तसला लिया और जैसे ही गड्ढे में डालने लगे, उनके पैर के नीचे की मिट्टी धंस गई और वे सीधे 6 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे.

गड्ढे में मसाला भरते वक्त गिरे डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव

गनीमत रही कि डॉक्टर साहब को सिर्फ मामूली चोटें आईं और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाल लिया. घटना के दौरान किसी भी गंभीर चोट से वे बच गए. यह पूरा वाकया वहां मौजूद किसी व्यक्ति के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

घटना का वीडियो वायरल 

इस घटना पर डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने कहा कि वो चित्रगुप्त मंदिर के जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष हैं. सुबह वो पूजा करने के लिए मंदिर गए थे. वहां पर कॉलम भरने का काम चल रहा था. तो मौके पर मौजूद ठेकेदार और अन्य लोगों ने कहा कि आप अध्यक्ष हैं तो पहला मसाले का तसला आप ही डालिए. पहला तसला डालने के बाद जब दूसरा तसला डाल रहा था. वहां कि मिट्टी धंसक गई और मैं नीचे गिर गया. भगवान का शुक्र था कि ज्यादा चोट नहीं आई. मंदिर में काम कर रहे अन्य लोग भी इस हादसे के बाद सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement