MP News: पन्ना जिले के पवई में हनुमान जयंती के अवसर पर निकली भगवान हनुमान की शोभायात्रा के दौरान मांस के टुकड़े मिलने से उपजे विवाद का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है. जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बताया कि सड़क पर मांस के टुकड़े संभवतः कुत्ते की उल्टी के कारण थे. पवई थाना प्रभारी ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.
दरअसल, 12 अप्रैल को शाम करीब 9 बजे पवई में हनुमान जयंती की शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सीएम राइज विद्यालय पहुंची थी. इसी दौरान मार्ग पर मांस के टुकड़े पड़े मिले, जिससे बजरंग दल के कार्यकर्ता नाराज हो गए. उन्होंने शोभायात्रा रोककर नारेबाजी शुरू कर दी और आरोप लगाया कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया है.
कार्यकर्ताओं ने एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने तुरंत नगर परिषद कर्मचारियों को बुलवाकर सड़क की सफाई करवाई. अधिकारियों की समझाइश के बाद शोभायात्रा पुनः शुरू हुई. इस घटना के बाद नगर में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पवई थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिपाठी ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जांच में पता चला कि जिस स्थान पर मांस के टुकड़े मिले थे, वहां शोभायात्रा के पहुंचने से पहले दो बच्चे खेलते दिखे और कई बाइक सवार उस रास्ते से गुजरे. उस समय सड़क पूरी तरह साफ थी. इसके बाद एक कुत्ता उस स्थान पर आया और थोड़ी देर बाद वहां मांस के टुकड़े दिखाई दिए.
थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी में किसी संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी नहीं मिली. इससे आशंका जताई जा रही है कि कुत्ते की उल्टी के कारण ही सड़क पर मांस के टुकड़े पड़े थे.
पुलिस ने आसपास के सभी समुदायों के लोगों से पूछताछ की है. फिलहाल किसी साजिश के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन जांच जारी है. प्रशासन ने नगरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.