आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास में हुए दुर्व्यवहार को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कड़ी निंदा की है. राजधानी भोपाल में मीडिया के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह AAP और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर और उनके खुद के व्यवहार का मामला है.
एमपी के सीएम यादव बोले, आजादी के इतिहास के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी मुख्यमंत्री को प्रकरण में जेल जाना पड़े वो पद भी नहीं छोड़े. उनके घर मारपीट हो जाए और सीएम कुछ नहीं करे. इन सब बातों को लेकर मुझे थोड़ी निराशा हुई. उन्हें इस घटना पर तुरंत ही संज्ञान लेकर जवाबदार पर पार्टी स्तर पर कार्रवाई करना चाहिए.
स्वाति मालीवाल उनकी पार्टी की बड़ी नेता हैं. हमारे यहां तो महिलाएं देवी स्वरूपा मानी जाती हैं. इस प्रकरण को लेकर AAP को जनता माफ नहीं करेगी और न उनके किसी पदाधिकारी को माफ करेगी. अभी भी समय है कि केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए और इस पूरे मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
केजरीवाल के PA पर मारपीट के आरोप
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को कई बार लात मारने के साथ ही थप्पड़ भी मारे थे और मालीवाल के मदद के लिए चिल्लाने पर भी वह नहीं रुका.
CM केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर सोमवार को स्वाति मालीवाल पर किए गए हमले की विस्तृत जानकारी शुक्रवार को तब सामने आई जब राज्यसभा सांसद मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुईं.
यह भी पढ़ें: सामने आया 13 मई को CM आवास पर स्वाति मालीवाल से जुड़ा वीडियो
FIR के मुताबिक, स्वाति मालीवाल लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं, लेकिन बिभव कुमार नहीं रुका और उसने मालीवाल के सीने, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लातें मारते हुए हमला किया. मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि कुमार ने उन पर पूरी ताकत से बार-बार हमला किया और उन्हें सात-आठ बार थप्पड़ मारे.