6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी सलमान उर्फ नजर के शॉर्ट एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कि कहा कि अपराधी हमारी पकड़ से भाग नहीं सकता.
CM यादव ने कहा, ''हमारी सरकार के गठन के बाद से यह बात स्पष्ट थी कि यह सुशसन की सरकार होगी. सब शासन की नीतियों का पालन कर अपना-अपना जीवन जीएं. जो इन नीतियों को नहीं मानता, सरकार उनसे निपटना जानती है. कोई कानून हाथ में लेगा तो उसको छोड़ने वाले नहीं हैं.''
बता दें कि रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद फरार चल रहे मुख्य आरोपी सलमान खान (23) को 6 दिन की गहन तलाश के बाद गुरुवार देर रात भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी को रायसेन लाते समय उसने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की, जिसके बाद हुए एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सलमान खान को भोपाल के गांधीनगर से गिरफ्तार करने के बाद जब रायसेन के गौहरगंज लाया जा रहा था. इसी दौरान रायसेन जिले के ही ओबेदुल्लागंज में कीरतनगर के पास गाड़ी का पिछला टायर पंक्चर होने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की. उसने एक सब-इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर छीनकर पुलिस टीम पर गोली चलाई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में सलमान के पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया.
आरोपी को तुरंत भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत में सुधार होने पर उससे पूछताछ की जाएगी. एडिशनल एसपी कमलेश खरापुशे ने बताया कि आरोपी दो दिन तक जंगली इलाकों से पैदल शहर पहुंचने के बाद भोपाल में छिपा रहा.
21 नवंबर को हुई इस जघन्य घटना के कारण रायसेन में पिछले छह दिनों से विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम जारी थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले गिरफ्तारी में देरी और पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने रायसेन एसपी पंकज पांडे को हटाकर पुलिस हेडक्वार्टर अटैच करने का आदेश दिया था.
पुलिस ने आरोपी सलमान खान पर 30000 रुपए का इनाम घोषित किया था. आरोपी की गिरफ्तारी से रायसेन, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम और भोपाल जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिली है, जहां पिछले छह दिनों से तनाव बना हुआ था.