scorecardresearch
 

MP: उत्तर भारत से तीर्थ यात्रा कर लौट रही बस पलटी, 40 यात्री घायल

गंगासागर से तीर्थ यात्रा कर लौट रही बस मध्य प्रदेश के रायसेन में पलट गई. पुलिस के मुताबिक, बस में 40 तीर्थ यात्री सवार थे. इनमें से 37 यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं और पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा गरुवार सुबह लगभग 10 बजे जमुनिया घाट के अंधे मोड़ पर हुआ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के रायसेन में गुरुवार सुबह एक बस पलट गई. इसमें 37 यात्री घायल हुए हैं. वहीं, 5 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रायसेन और भोपाल अस्पताल भेजा गया है. बस में करीब 40 तीर्थ यात्री सवार थे. ये सभी उत्तर भारत से यात्रा कर गाडरवारा जिला के नरसिंहपुर जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, जय श्री श्याम बस ग्राम बारहबडा से गंगासागर की तीर्थ यात्रा पर गई थी. इसके बाद यात्रा कर लौट रही बस स्टेट हाईवे-44 पर जमुनिया घाट के अंधे मोड़ पर सुबह लगभग 10 बजे पलट गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए. इसके बाद घायल यात्रियों को बस से निकालकर एम्बुलेंस और निजी वाहनों से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में भर्ती कराया गया. 

मामले में थाना प्रभारी भारत सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि बस में 40 तीर्थ यात्री सवार थे. इनमें से 37 यात्री को मामूली चोटें आईं हैं. वहीं, पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल रायसेन रेफर किया गया. इसके बाद वहां से जिला अस्पताल भोपाल भेजा गया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मरीज को कंधे पर लादा और 1 KM पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचा ड्राइवर

वहीं, भोपाल में एक एंबुलेंस ड्राइवर के सराहनीय काम की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है. ड्राइवर एक मरीज को अपने कंधे पर लादकर एक किलोमीटर पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचा और अस्पताल में भर्ती कराया. दरअसल, मरीज का घर काफी अंदर था जहां एंबुलेंस का पहुंचना संभव नहीं था. इसलिए ड्राइवर ने इस तरह से मरीज की मदद की.

Advertisement
Advertisement