scorecardresearch
 

Ex CM के बेटे ने लगाए रामायण जलाने के आरोप, BJP कैंडिडेट बोलीं- सब मनगढ़ंत कहानी, कोई सबूत नहीं मिले

MP Assembly Election 2023: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने आरोप लगाते हुए लिखा, ''भाजपा की अमरवाड़ा से दावेदार सुश्री मोनिका बट्टी आपने पूर्व में रामायण जलाई, आपके परिवार के मुख से सनातन धर्म का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी! सब जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता दीपक जोशी और BJP प्रत्याशी मोनिका बट्टी. (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता दीपक जोशी और BJP प्रत्याशी मोनिका बट्टी. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की सूची को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है. यही नहीं, विपक्षी दल ने एक महिला उम्मीदवार को भी निशाने पर ले लिया है. सूबे की शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और बीते दिनों पहले कांग्रेस में शामिल हुए दीपक जोशी ने अमरवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोनिका बट्टी पर सनातन धर्म को अपमानित करने का आरोप लगाया है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने आरोप लगाते हुए लिखा, ''भाजपा की अमरवाड़ा से दावेदार सुश्री मोनिका बट्टी आपने पूर्व में रामायण जलाई, आपके परिवार के मुख से सनातन धर्म का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी! सब जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है.

साथ ही पूर्व मंत्री जोशी ने आगे लिखा, '' आपने बागेश्वर धाम के पूज्य धीरेंद्र शास्त्री जी को बहरूपिया कहा.

उन्होंने पूछा कि क्या पूर्व में मोनिका जी द्वारा की गई सभी टिप्पणियों का समर्थन अब भाजपा करती है? सनातन विरोधी भाजपा का असल चेहरा जनता के सामने है. 

यही नहीं, कांग्रेस नेता ने सख्त टिप्पणी करते हुए लिखा कि किस मुंह से भाजपा के नेता अब किसी पर सनातनी होने न होने की टिप्पणी करेंगे. उन्हें न सनातन की चिंता है, न जनता की चिंता है. भाजपा को बस सत्ता के मक्खन की चिंता है.'' 

Advertisement

सबूत किसी को नहीं मिले: बट्टी

दीपक जोशी के आरोपों का बीजेपी प्रत्याशी मोनिका बट्टी ने भी खुलकर जवाब दिया. 19 सितंबर को बीजेपी में शामिल हुईं मोनिका ने कहा, मेरे पिताजी दिवंगत मनमोहन शाह बट्टी पर रामायण जलाने के आरोप लगे थे. लेकिन आजतक रामायण जलाने के सबूत किसी को मिले नहीं हैं. सब मनगढ़ंत कहानी है. हमारा परिवार सभी धर्मों का सम्मान करता है. 

मैं धीरेंद्र शास्त्री की प्रशंसक हूं: मोनिका बट्टी

वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बारे में भी मोनिका बट्टी ने अपनी राय जाहिर की. बीजेपी उम्मीदवार ने aajtak से फोन कॉल पर बातचीत में कहा, मैंने उस बयान का विरोध किया था, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री ने हर किसी को सनातनी बताया था. शास्त्री का कहना था कि भारत में रहने वाले हिंदू, मुसलमान, सिख, जैन सब सनातनी हैं. लेकिन मेरा मानना था कि सबकी अपनी-अपनी अलग संस्कृति है. सिर्फ सनातन ही नहीं, बल्कि सभी सम्मानीय हैं. 

अमरवाड़ा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही मोनिका बट्टी ने साफ किया कि उनका धीरेंद्र शास्त्री से कोई विरोध नहीं है. वह खुद उनकी प्रशंसक हैं और मौका मिलने पर शास्त्री से जरूर मुलाकात करेंगी.  

पता हो कि बीजेपी अब तक मध्य प्रदेश में 79 विधानसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 17 अगस्त और 25 सितंबर को दूसरी लिस्ट जारी की गई. दोनों ही सूचियों में 39-39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई.

Advertisement

इसके अलावा 26 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. बीजेपी में आने से पहले मोनिका अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं. बता दें कि छिंदवाड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है और मोनिका बट्टी की इस समुदाय में पकड़ समझी जाती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement