मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर बिहार विशेष कार्य बल (STF) के जवानों को ले जा रही एक स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (SUV) पलट गई. इस हादसे में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए.
जिला पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार ने बताया कि यह हादसा रतलाम शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर इसराथुनी के पास हुआ. घायलों को रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की गंभीर हालत के कारण उसे इंदौर रेफर किया गया है.
उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम एक आरोपी को पकड़ने के लिए स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर गया (बिहार) से गुजरात के गांधीधाम जा रही थी. हादसे में पटना के बख्तियारपुर निवासी सब-इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी और जहानाबाद निवासी कांस्टेबल विकास कुमार की मौत हो गई.
एसपी ने बताया कि वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों में सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सिपाही जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान और रंजन कुमार शामिल हैं.