मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अब इस योजना की राशि हर महीने की 10 तारीख को निश्चित रूप से डालने की बजाय 10 से 15 तारीख के बीच किसी भी दिन डाली जा सकेगी. इस महीने योजना की राशि 16 अप्रैल यानी आज वितरित की जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव मंडला से 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं के खातों में 1552.38 करोड़ रुपए डालेंगे.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा, "अब से लाड़ली बहना योजना की राशि हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच शासन की सुविधा के अनुसार जमा की जाएगी."
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना को लेकर विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. विजयवर्गीय ने कहा, "कांग्रेस ने दावा किया कि लाड़ली बहना योजना बंद हो रही है, जो पूरी तरह गलत है. यह योजना मध्यप्रदेश में कभी बंद नहीं होगी."
दरअसल, इस महीने 10 तारीख बीत जाने के बाद भी राशि जमा न होने पर कांग्रेस ने योजना के भविष्य पर सवाल उठाए थे. इसके जवाब में विजयवर्गीय ने न केवल योजना की निरंतरता की पुष्टि की, बल्कि राशि वितरण की नई समयावधि की भी घोषणा की.
लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है कि योजना के तहत राशि वितरण में किसी भी तरह की देरी या रुकावट नहीं आएगी.