scorecardresearch
 

भोपाल में बेखौफ बदमाशों का आतंक, डिप्टी CM के बंगले से चंद कदम दूर युवक पर हथियारों से हमला

Bhopal News: पीड़ित ने तीन महीने पहले भी टीटी नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन तब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अब पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement
X
पैसे न देने पर की युवक की पिटाई. (Photo: Screengrab)
पैसे न देने पर की युवक की पिटाई. (Photo: Screengrab)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बेखौफ बदमाशों ने सरेराह एक युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के सरकारी बंगले से चंद कदमों की दूरी पर हुई. 

टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवक पेशे से मैकेनिक है. अड़ीबाजी के पैसे न देने के कारण मैकेनिक पर हमला किया गया. घटना के सामने आए एक वीडियो में बीच सड़क पर कुछ बदमाश युवक पर धारदार हथियारों से हमला करते नजर आ रहे हैं. ह

मले में पीड़ित की उंगलियों में गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित ने तीन महीने पहले भी टीटी नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ अड़ीबाजी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन तब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अब पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नरसिंहपुर मामले में एक्शन
उधर, प्रदेश के नरसिंहपुर स्थित श्रीनगर गांव में दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement