उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात से शहर में हड़कंप मच गया. सिकंदरा थाना क्षेत्र के फॉरच्यून टॉवर में स्थित बालाजी ज्वैलर्स पर दोपहर सवा 11 बजे दो बदमाश ग्राहक बनकर घुसे और लूटपाट की.
जैसे ही बदमाश अंदर दाखिल हुए, उन्होंने महिला कर्मचारी को हथियार दिखाकर धमकाया और शोरूम के भीतर से 10 से 12 लाख रुपये की ज्वैलरी बैग में भर ली. शोरूम संचालक विनय चौधरी ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने उन पर गोली चला दी.
ज्वैलरी शोरूम के संचालक को मारी गोली
गोली विनय चौधरी के सीने में लगी, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने वारदात से पहले रेकी की थी और जानबूझकर सुबह 11 बजे का समय चुना क्योंकि इस समय ग्राहक कम होते हैं.
हत्या की घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.