scorecardresearch
 

'शादी तब करूंगा जब बेटे का खतना कराएगी...', तलाकशुदा महिला पर मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने बनाया दबाव; माथे पर तिलक देख हो जाता था उग्र

पीड़िता ने बातचीत में बताया कि मुस्लिम प्रेमी ने शादी के लिए ऐसी शर्त रखी थी, जो उसे मंजूर नहीं थी. आरोपी ने कहा था कि यदि वह और उसका बेटा इस्लाम कबूल कर लें और वह अपने बेटे का खतना करवा दे, तभी शादी हो सकती है.

Advertisement
X
तलाकशुदा महिला पर मुस्लिम प्रेमी ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव.
तलाकशुदा महिला पर मुस्लिम प्रेमी ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव.

राजधानी भोपाल में एक बार फिर कथित 'लव जिहाद' का मामला सामने आया है, जिसमें एक तलाकशुदा महिला ने अपने प्रेमी पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पीड़िता ने 'आजतक' से बातचीत में बताया कि आरोपी ने शादी के लिए ऐसी शर्त रखी थी, जो उसे मंजूर नहीं थी. उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने कहा था कि यदि वह और उसका बेटा इस्लाम कबूल कर लें और वह अपने बेटे का खतना करवा दे, तभी शादी हो सकती है.

मामला कमला नगर थाना इलाके का है. सोमवार देर शाम 35 साल की तलाकशुदा महिला थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि तलाक के बाद उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक से उसकी नजदीकी बढ़ गई थी. उसने शादी का वादा कर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब भी वह शादी की बात करती, वह टालमटोल करता था. बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है. जब पीड़िता ने इस बारे में सवाल किया, तो उसने बताया कि उसके परिवारवालों ने उसकी मर्जी के बिना शादी कर दी थी, लेकिन वह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहता. 

पीड़िता ने इस बात पर भरोसा कर लिया. जब उसने फिर शादी की बात की, तो आरोपी ने कहा कि वह मुस्लिम है और शादी के लिए पीड़िता और उसके बेटे को इस्लाम कबूल करना होगा. साथ ही, वह पीड़िता के फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा. आखिरकार, परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी नदीम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69, 352(2) और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 व 5 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

पीड़िता की आपबीती: 'बेटे के खतने का बनाया दबाव'
पीड़िता ने मीडिया के सामने अपनी आपबीती साझा की. उसने बताया कि करीब 12 साल पहले उसका तलाक हो गया था और वह तब से अपने बेटे के साथ रह रही है. लगभग तीन साल पहले उसकी मुलाकात नदीम नामक युवक से हुई, जो लंबे समय से उससे बात करने की कोशिश कर रहा था. उसने कहा, ''तुम परेशानी में अकेली नहीं हो, मैं तुम्हारा साथ दूंगा.'' इसके बाद नदीम का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया. जून 2022 में नदीम ने उसे अपने घर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा किया. इसके बाद कई बार उनके बीच संबंध बने, लेकिन जब भी वह शादी की बात करती, नदीम टालमटोल करता. 

जब पीड़िता को पता चला कि नदीम शादीशुदा है, तो उसने इस बारे में बात की. नदीम ने कहा कि उसके परिवारवालों ने उसकी मर्जी के बिना शादी कर दी थी और वह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहता. उसने दावा किया कि वह पीड़िता से शादी करना चाहता है. लेकिन 13 मई को बेटे की अनुपस्थिति में नदीम ने घर आकर जबरन उसके कपड़े उतारे, बलात्कार किया और फोटो-वीडियो क्लिक कर लिए. इसके बाद नदीम ने कहा कि वह मुस्लिम है और शादी के लिए पीड़िता और उसके बेटे को इस्लाम कबूल करना होगा. उसने बेटे का खतना करवाने की भी शर्त रखी, जिसे पीड़िता ने ठुकरा दिया. 

Advertisement

नदीम ने बिना इस्लाम कबूल किए शादी से इनकार कर दिया और धमकी दी कि यदि शादी का दबाव बनाया तो वह फोटो और वीडियो वायरल कर देगा. 

तिलक न लगाने और व्रत न रखने का भी दबाव

पीड़िता ने बताया कि नदीम उसे बुर्का पहनने, तिलक न लगाने और गुरुवार का व्रत न रखने का दबाव डालता था. वह उसे बिना बताए कहीं जाने से मना करता और सिर ढककर निकलने को कहता था. बिना बताए जाने पर नदीम हिंसक हो जाता और गाली-गलौज करता. आखिरकार, बेटे की सुरक्षा और अपनी परेशानी को देखते हुए पीड़िता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement