मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में नकली नोट के साथ पैसे जमा कराने पहुंचे एक व्यक्ति का भांडा फूट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नकली नोट जब्त कर लिए हैं और ग्राहक से पूछताछ कर रही है कि नकली नोट उसके पास कैसे पहुंचे.
मामला शहर के सटई रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की कियोस्क शाखा का है. यहां प्रेमचंद कुशवाहा नामक व्यक्ति 50-50 रुपए के 80 नोट (कुल 4000 रुपये) लेकर जमा करने पहुंचा. बैंक कर्मचारी अमित साहू ने नोटों को मशीन से जांचा तो सभी नोट नकली पाए गए. जांच के बाद कर्मचारी ने तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी और आरोपी को पुलिस आने तक शाखा में बैठाए रखा.
यह भी पढ़ें: MP: भेष बदलकर चोरी... छतरपुर में महिला की साड़ी में पकड़ा गया शातिर चोर
पूछताछ में प्रेमचंद ने बताया कि वह निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होने छतरपुर आया था और खुले पैसे की जरूरत थी. उसने एक रिक्शा चालक से 4000 रुपए के नोट लिए थे, जिन्हें नकली होने का संदेह होने पर बैंक में जांच कराने आया था. फिलहाल पुलिस ने नकली नोट जब्त कर लिए हैं और प्रेमचंद से पूछताछ कर रही है कि नकली नोट उसके पास कैसे पहुंचे.
शाखा के कर्मचारी ने कही ये बात
बैंक ऑफ बड़ौदा की कियोस्क शाखा के कर्मचारी अमित साहू ने बताया कि प्रेमचंद साहू के बच्चे का बैंक में खाता है. प्रेमचंद 50 रुपए के 80 नोट यानी कुल 4000 रुपए लेकर आया और जमा करने को कहा. जब मैंने पैसे चेक किए तो वह नकली निकले. नकली नोट जब्त कर लिए गए हैं. पुलिस को सूचना दे दी गई है. वहीं, बैंक के अधिकारियों और पुलिस ने आमजन से सतर्क रहने और नकली नोटों की पहचान कर सीधे पुलिस को सूचना देने की अपील की है.