मध्य प्रदेश के ग्रामीण भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसके पिता के दोस्त के साले ने रेप का शिकार बनाया. मामला तब उजागर हुआ जब लड़की को पेट में तेज दर्द हुआ और उसने अपने माता-पिता से इलाज के लिए संपर्क किया. अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है.
यह घटना सूखी सेवनिया थाना इलाके की है. आरोपी की पहचान आकाश यादव के रूप में हुई है, जो पीड़िता के पिता के करीबी दोस्त का साला है. दोनों परिवारों के बीच घनिष्ठ संबंध थे, जिसके कारण उनके घरों में अक्सर बातचीत और आना-जाना होता था. इससे उनके बीच विश्वास और अपनापन था.
सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि 25 मई को पीड़िता अपने माता-पिता के साथ थाने आई थी. पुलिस की ओर से आयोजित काउंसलिंग के दौरान पीड़िता ने परेशान करने वाली बातें साझा कीं, जिससे पूरा मामला सामने आया.
पीड़िता ने बताया कि आकाश यादव पारिवारिक संबंधों के कारण उनके घर नियमित रूप से आता था. एक बार उसने लापरवाही से उसका फोन नंबर मांगा, जो उसने दे दिया. इसके बाद, वह नियमित रूप से फोन करके बात करने लगा. पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने इन फोन पर बातचीत के जरिए उससे दोस्ती की और धीरे-धीरे उसका विश्वास जीता. यह सिलसिला कई हफ्तों तक चला.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया कि फरवरी 2025 में आकाश यादव ने उसके घर आने पर उसकी कमजोर स्थिति का फायदा उठाया और उसके साथ बलात्कार किया. उसने उसे धमकी दी कि वह इस घटना के बारे में किसी को न बताए. हाल ही में पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि उसके मासिक धर्म रुके हुए हैं और उसे पेट में तेज दर्द हो रहा है. चिंतित परिवार उसे डॉक्टर के पास ले गया, जहां गर्भवती होने का खुलासा हुआ.
पुलिस ने आकाश यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) (बलात्कार), धारा 351(3), और पॉक्सो अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मामला दर्ज किया है, जो नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराधों से संबंधित हैं. गंभीर आरोपों के बावजूद आरोपी फरार है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.