scorecardresearch
 

'दुनिया में कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ...', भोपाल कांग्रेस विधायक मसूद के पत्र का ओवैसी ने दिया ऐसा जवाब

भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद ने ओवैसी सहित विदेश जा रहे सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि वे कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर केंद्र सरकार से स्पष्टता लें, क्योंकि विदेश में इस पर सवाल हो सकते हैं.

Advertisement
X
बाएं से आरिफ मसूद और असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल)
बाएं से आरिफ मसूद और असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल)

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि वे विदेश में किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम हैं. मसूद ने ओवैसी सहित विदेश जा रहे सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि वे कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर केंद्र सरकार से स्पष्टता लें, क्योंकि विदेश में इस पर सवाल हो सकते हैं.

Advertisement

ओवैसी ने जवाब में कहा, ''भोपाल के विधायक हमारे छोटे भाई हैं. उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि आप सरकार के डेलिगेशन में जा रहे हैं, और एमपी के मंत्री ने हमारी सेना की बेबाक बेटी के बारे में अनाप-शनाप कहा. आप सरकार से पूछ लें कि उन्होंने इस पर क्या किया, क्योंकि विदेश में सवाल पूछे जाएंगे, तो आपके पास जवाब क्या होगा. दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ, जिसके सवाल का जवाब असदुद्दीन ओवैसी न दे सके. मैं जवाब दे सकता हूं.''

ओवैसी ने मसूद के पत्र पर आगे टिप्पणी करते हुए कहा, ''आपकी पार्टी के नेता भी डेलिगेशन में जा रहे हैं. कोई पूछ रहा है कि आप बीजेपी सांसदों के साथ क्यों जा रहे हैं? तो क्या मैं संसद में उनके साथ नहीं बैठता? मेरा हाल तो ऐसा है, जैसे गरीब की जोरू, सबकी भाभी. सरकार ने मुझे डेलिगेशन में शामिल किया, इसका मतलब है कि वे जानते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी बेबाकी से बोलता है. वे दिल से मानते हैं, भले ही जुबान से न कहें.''

Live TV

Advertisement
Advertisement