scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद किया रेप, शादी के वादे से मुकरा, अब युवती की सगाई भी तुड़वाई

Love Affairs: युवती जब भी शादी की बात करती तो युवक बात को टाल देता था. आखिरकार युवक शादी से मुकर गया. यही नहीं, जब युवती की सगाई  दूसरे युवक के साथ तय हो गई तो उसे भी युवक ने कॉल कर सगाई तुड़वा दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. 

तलैया थाना प्रभारी सीबी राठौर ने aajtak को बताया कि युवती भोपाल शहर के शाहजहांनाबाद इलाके की रहने वाली है. उसकी दोस्ती नरसिंहगढ़ के रहने वाले युवक से इंटाग्राम के ज़रिए हुई. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और युवक ने युवती से शादी का वादा किया. दोनों ने फिर कमला पार्क इलाके में रूम किराये पर लिया और करीब एक साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. 

इस दौरान दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने. युवती जब भी शादी की बात करती तो युवक बात को टाल देता था. आखिरकार युवक शादी से मुकर गया. यही नहीं, जब युवती की सगाई  दूसरे युवक के साथ तय हो गई तो उसे भी युवक ने कॉल कर सगाई तुड़वा दी. इसके बाद युवक के खिलाफ युवती ने तलैया थाने आकर एफआईआर दर्ज करवाई. 

Advertisement

फ़िलहाल युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पुलिस की एक टीम युवक की गिरफ्तारी के लिए नरसिंहगढ़ भेज दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement