scorecardresearch
 

4 साल के 'सिंघम' ने थाने में मनाया अपना बर्थडे...देखिए VIDEO

भोपाल में रहने वाला 4 साल का एक बच्चा खुद को सिंघम कहता है. साथ ही पुलिसवालों को बिग सिंघम. जन्मदिन के मौके पर उसने अपने माता-पिता से जिद की, कि वो पुलिसवालों के साथ थाने में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेगा. इसके बाद उसके माता पिता थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई.

Advertisement
X
4 साल के 'सिंघम' ने थाने में सेलिब्रेट किया बर्थडे
4 साल के 'सिंघम' ने थाने में सेलिब्रेट किया बर्थडे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को 4 साल के बच्चे का बर्थडे पुलिस थाने में मनाया गया. इसके पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है. दरअसल, 4 साल का रुद्रांश खुद को सिंघम और पुलिस को बिग सिंघम कहता है. आज उसका जन्मदिन है.

उसने परिवार से जिद की वो बिग सिंघम के साथ ही अपना बर्थडे मनाएगा. इसके बाद उसके पिता उसको लेकर थाना निशातपुरा पहुंचे और पुलिस वालों को पूरी बात बताई. इस पर थाने में मौजूद स्टाफ ने बच्चे के लिए केक मंगवाया और धूमधाम से उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया.

पुलिस की ड्रेस में थाने पहुंचा सिंघम

गौरतलब है कि निशातपुरा थाना क्षेत्र के सुपर स्टेट निवासी आकाश मालवीय का 4 साल का बेटा रुद्रांश बड़ा होकर सिंघम बनना चाहता है. रविवार को वो जिद करके माता-पिता के साथ पुलिस की ड्रेस में थाने पहुंचा. पुलिस से इजाजत मिलने पर वहीं बर्थडे मनाया. 

सभी पुलिसवालों को धन्यवाद

बच्चे के पिता का कहना है कि रुद्रांश बड़ा होकर सिंघम बनना चाहता है. आज उसका बर्थडे है, तो उसके जिद करने पर हम लोग थाने आए और पुलिस द्वारा बर्थडे केक कटवाकर बर्थडे मनाया गया. हम सभी पुलिसवालों को धन्यवाद करना चाहते हैं, जिनकी वजह से हमारा बेटा मोटिवेट हुआ है.

Advertisement

पुलिस से माता-पिता ने बताई इच्छा

उधर, थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि आज थाने में आकाश और रितु नाम के दंपति आए. उनके द्वारा 4 साल के बच्चे का जन्मदिन थाने में मनाने की इच्छा जाहिर की गई थी.

थाने में मनाया गया जन्मदिन

बताया कि इसके पीछे उन्होंने वजह बताई थी कि उनका बच्चा पुलिसवालों को बहुत पसंद करता है. इसके बाद स्टाफ द्वारा बच्चे की इच्छा पूरी करने के लिए केक मंगाया गया और जन्मदिन मनाया गया.

 

Advertisement
Advertisement