मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने फर्जी मृत्यु प्रमाण बनाने वाले दो डॉक्टर सहित एक इंश्योरेंस एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जीवित व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर इंश्योरेंस कंपनी से 11 लाख रुपए ठग लिए थे. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, फरियादी अमित सुखवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. किसी ने उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना लिया है. साथ ही इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम कर 11 लाख रुपए निकाल लिए हैं. इसके बाद पुलिस और अमित इंश्योरेंस कंपनी पहुंचा. यहां से पूरी जानकारी हासिल की. फिर पुलिस ने इंश्योरेंस कंपनी और अमित की तरफ से धारा 420 और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.
पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ
इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश करने लगी. इस दौरान पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले डॉक्टर राकेश जैन, डॉक्टर अविनाश और बीमा एजेंट अंकित जैन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में और किसकी-किसकी भूमिका है. साथ ही आरोपियों ने किस योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया था.
मामले में विजयनगर के थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया, "दो डॉक्टर और एक बीमा एजेंट को फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी बहुत दिनों से फरार चल रहे थे. इन्होंने इंश्योरेंस कंपनी से धोखाधड़ी करके 11 लाख रुपए ले लिए थे. फिलहाल, पुलिस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है और जानकारी हासिल कर रही है."