scorecardresearch
 

हम अतीत से बहुत कुछ सीख सकते हैं: प्रो पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित 7 शख्सीयतें साहित्य अकादेमी के भाषा-सम्मान से सम्मानित

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित भाषा-सम्मान अर्पण समारोह में वर्ष 2021 और 2023 के भाषा-सम्मान प्रदान किए गए.

Advertisement
X
साहित्य अकादेमी का भाषा-सम्मान ग्रहण करते  प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल
साहित्य अकादेमी का भाषा-सम्मान ग्रहण करते प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल

"हम अतीत से बहुत कुछ सीख सकते हैं लेकिन तभी जब हम अतीत के अतीतपन का सम्मान करते रहें." प्रख्यात चिंतक, विचारक प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल ने साहित्य अकादेमी द्वारा भाषा-सम्मान अर्पण समारोह में भाषा-सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने स्वीकृति वक्तव्य में यह बात कही. उन्होंने कहा कि यह सम्मान अर्जित करना मेरे लिए गौरव की बात है. 
उत्तरी क्षेत्र के कालजयी एवं मध्यकालीन साहित्य के लिए सम्मानित पुरुषोत्तम अग्रवाल कहा कि मैंने अपने काम के जरिए आरंभिक आधुनिक कालीन भारत खासकर उत्तर भारत को समग्रता में समझने की कोशिश की है. यह मेरी स्पष्ट समझ है कि 15वीं 16वीं 17वीं सदी का भारत उद्धार के लिए यूरोपीय आधुनिकता के अवतार की प्रतीक्षा करता भारत नहीं, स्वयं अपनी परंपरा से पनप रही आधुनिकता की ओर बढ़ता भारत था. 
साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित भाषा-सम्मान अर्पण समारोह में वर्ष 2021 और 2023 के भाषा-सम्मान प्रदान किए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष माधव कौशिक ने की. अध्यक्षीय वक्तव्य में कौशिक ने कहा कि यह सम्मान हमारी ऋषि परंपरा का सम्मान है, जो एक तरह से भारतीय ज्ञान परंपरा का भी सम्मान है. हम इसे भारतीय ज्ञान का उत्सव कह सकते हैं. आगे उन्होंने कहा कि कालजयी और मध्यकालीन साहित्य को आम लोगों तक उनकी भाषा में पहुंचाने का बेहद महत्त्वपूर्ण कार्य इन भाषा विद्वानों ने किया है. अतः इनको पुरस्कृत कर साहित्य अकादेमी भी अपने को सम्मानित होता हुआ महसूस कर रही है. 
स्वागत वक्तव्य में साहित्य अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने कहा कि भारत का सारा ज्ञान मानव की भलाई के लिए है और वह समाज के हर वर्ग के लिए उपलब्ध है. हमारे ज्ञान का स्वरूप वैश्विक है. अतः किसी भी भाषा का लुप्त होना एक समाज की संस्कृति का लुप्त होना है. अकादेमी इन वाचिक भाषाओं के संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत है.
पुरस्कृत रचनाकारों में कालजयी एवं मध्यकालीन साहित्य-2021 उत्तरी क्षेत्र के लिए पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं दक्षिणी क्षेत्र के लिए बेतवोलु रामब्रह्मम को; कालजयी एवं मध्यकालीन साहित्य-2023 उत्तरी क्षेत्र के लिए अवतार सिंह और दक्षिणी क्षेत्र के लिए केजि पौलोस को प्रदान किए गए. दुर्गा चरण शुक्ल को बुंदेली भाषा तथा साहित्य की समृद्धि में दिए गए उत्कृष्ट योगदान हेतु भाषा सम्मान वर्ष 2023 तथा रेंथ्लेइ ललरोना एवं रौजामा चौङथू को मिजो भाषा तथा साहित्य की समृद्धि के लिए दिए गए. शुक्ल अस्वस्थता के कारण पुरस्कार ग्रहण करने नहीं आ सके. पुरस्कार स्वरूप अलंकृत विद्वानों को 1 लाख रुपए की राशि, उत्कीर्ण ताम्रफलक और प्रशस्ति पत्र साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष माधव कौशिक द्वारा प्रदान किए गए. पुरस्कार ग्रहण करने के बाद सभी पुरस्कृत भाषा विशेषज्ञों ने अपने स्वीकृति वक्तव्य प्रस्तुत किए, जिनमें उनकी अभी तक की सृजनात्मक यात्रा के अनुभव शामिल थे. 
 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement