scorecardresearch
 

डॉ गोविंद प्रसाद शर्मा ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत अध्यक्ष का कामकाज संभाला

मध्य प्रदेश के चर्चित शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ गोविंद प्रसाद शर्मा ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के नए अध्यक्ष के रूप में अपना पद भार संभाल लिया. यह संस्थान देश में पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्थान है.

Advertisement
X
प्रोफेसर डॉ गोविंद प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष- राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत
प्रोफेसर डॉ गोविंद प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष- राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के चर्चित शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ गोविंद प्रसाद शर्मा ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के नए अध्यक्ष के रूप में अपना पद भार संभाल लिया. यह संस्थान देश में पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्थान है.

मार्च 1939 में जन्में डॉ शर्मा महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय एवं कमलाराजा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी. इसके वह उच्च शिक्षा विभाग के ग्वालियर-चंबल डिविजन में अतिरिक्त निदेशक भी रहे. उन्होंने मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादेमी के निदेशक और मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन के उपाध्यक्ष के तौर पर भी काम किया. वह मध्य प्रदेश टेक्स्ट बुक राइटिंग स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष भी रहे.

गोविंद प्रसाद ने राजनीति विज्ञान से एमए और पीएचडी की. वह लगभग आधा दर्जन से अधिक अकादमिक पुस्तकों के लेखक रहे. साथ ही उन्होंने कुछ संचयनों का संपादन भी किया था. उनके कई शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं.

Advertisement

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत अध्यक्ष के अध्यक्ष का कामकाज संभालने के बाद उन्होंने न्यास परिवार से कहा कि हमें मिलकर एक साथ काम करना है और आप सब से मुझे बहुत कुछ सीखना भी है. इससे पहले परिचय सत्र में डॉ शर्मा ने न्यास परिवार के सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त किया.

Advertisement
Advertisement