साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' का भव्य शुभारंभ हो चुका है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन 'आओ बन लें अपनी सरगम…' नामक सत्र में खासतौर पर मंच पर आमंत्रित रहे- सुरेश वाडकर (सिंगर, पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी अवार्डी, आशुतोष अग्निहोत्री (IAS, कवि, चेयरमैन- फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया), श्रेयस पौराणिक (सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र). उनसे हुईं क्या कुछ दिलचस्प बातें, जानने के लिए देखें इस पूरे सेशन का ये वीडियो.