तीन दिन तक चलने वाले 'साहित्य आजतक 2025' के मंच पर पहले दिन खास तौर पर आमंत्रित थे सिंगल पापा के डायरेक्टर शशांक खेतान, एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली, एक्टर मनोज पाहवा, एक्टर आयशा रजा और नेटफ्लिक्स इंडिया के हेड ऑफ़ सीरीज़ तान्या बामी. क्या हुई इनसे दिलचस्प बातें, जानने के लिए देखें ये पूरा सेशन.