साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंतिम दिन आयोजित सत्रों में से एक सत्र स्वास्थ्य को लेकर रखा गया श्श्श चुप रहना मना है. जिसमें खासतौर पर आमंत्रित थीं दो डॉक्टर्स- सेक्सपर्ट और डॉ क्यूटरस के नाम से मशहूर 'एवरीथिंग नोबडी टेल्स यू अबाउट योर बॉडी' की लेखिका डॉ. तनया नरेंद्र. साथ ही स्किन डॉक्टर और वेलनेस एक्सपर्ट डॉ. किरण सेठी. इस दौरान उन्होंने क्या टिप्स दिए और किन मिथ को लेकर की खुलकर बात, जानने के लिए देखें इस पूरे सेशन का ये वीडियो.