साहित्य आज तक के मंच पर वीर रस के मशहूर कवि हरिओम पंवार ने 'कवि कुछ ऐसी बात सुनाओ' सेशन में अपनी कुछ खास कविताएं सुनाईं. पंवार ने संविधान पर जो कविता सुनाई वो काफी दिलचस्प है. मैं भारत का संविधान हूं, लाल किले से बोल रहा हूं..... आप भी हरिओम पंवार की कविता उनकी ही जुबान में सुनिए.