साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' का भव्य शुभारंभ हो चुका है. कार्यक्रम में ओटीटी को लेकर अलग से जगह दी गई. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंच पर आमंत्रित रहे- एक्टर राजेश तैलंग और एक्ट्रेस शीबा चड्ढा. उनके सेशन का नाम भी 'ओटीटी की हिट जोड़ी' रखा गया. क्या कुछ रहा इस पूरे सेशन में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो.