साहित्य आज तक लखनऊ की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार को साहित्य आज तक के मंच पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज तक से बातीचत करते हुए कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. भाजपा नेता ने इस दौरान विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा में आने से मना करने वालों को अगर इफ्तार का न्योता मिला होता तो वो जरूर जाते.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज राम भक्तों पर गोली चलाने वाले भी बोल रहे हैं कि वो राम मंदिर जाएंगे. इससे पता चलता है कि हमारी (भाजपा) की राह एकदम ठीक थी. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडल-कमंडल दोनों हैं. वह सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करते हैं और आज का दौर सबका साथ सबका विकास का है न कि कुछ लोगों के विकास का है.
निषाद राज और माता शबरी के बिना अधूरी है राम की लीला
एक सवाल का जवाब देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि देखिए भगवान राम का जीवन और उनकी लीला निषाद राज, माता शबरी के बिना पूरी नहीं हो सकती. भगवान राम सिर्फ राम ही नहीं, बल्कि वो राष्ट्र हैं, राम मंदिर...राम मंदिर नहीं बल्कि राष्ट्र मंदिर है.
आजादी के बाद सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ तो अयोध्या, मथुरा और काशी को क्यों छोड़ दिया गया. यह कांग्रेस की छोटी सोच को दिखाता है. काशी, मथुरा से नजर हट ही नहीं सकती. सरदार पटेल ने गुजरात में सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करता सकते हैं तो कांग्रेस ने अयोध्या, मथुरा, काशी को क्यों छोड़ दिया.
'ढांचा चलाने वाली सरकार ने चलाई रामभक्तों पर गोलियां'
केशव प्रसाद ने आगे कहा कि हमारा हृदय परिवर्तन पहले भी नहीं हुआ था आज भी नहीं हुआ है. ये ढांचा चलाने वाली सपा सरकार ने राम भक्तों को गोलियों से भून दिया था, लेकिन हमारी कल्याण सिंह की सरकार ने एक भी गोली नहीं चलाई. विवादित ढांचा गिराने के बाद हमारी चार राज्यों की सरकार को बर्खास्त कर दिया, लेकिन मुझे गर्व है कि विवादित ढांचे को गिरा दिया.
'इफ्तार में जरूर जाते प्राण प्रतिष्ठा में न आने वाले'
राम मंदिर पर सवाल वो लोग उठा रहे हैं कि जितने हाथ राम भक्तों के खून से रंगे हैं. जो लोग राम को काल्पनिक माने थे वो भी बोल रहे हैं कि हम मंदिर आएंगे. अब उन्हें ट्रस्ट में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया तो आने को तैयार नहीं हैं. मुझे लगता है कि उन्हें अगर किसी इफ्तार का न्योता आया होता तो वह जाने के लिए मना नहीं करते.
यूपी में सब बनकर तैयार है
मैं तो भाव से भरा हुआ हूं. मैं आनंदित हूं, क्योंकि मुझे मंदिर देखने का सौभग्या मिला है. पर मैं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही मंदिर देखूंगा. रामलला का मंदिर, गरीबों का घर, मेडिकल यूपी में सब बनकर तैयार हो गया है.
'मैंने भी खरीदा ध्वज'
वहीं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बहुत अच्छा कार्यक्रम है, जहां पीएम यजमान होंगे. 22 जनवरी को 22 सेकेंड में ही प्राण प्रतिष्ठा पूरी होगी. पीएम ने इस दिन सभी सब राम भक्तों से तीर्थ स्थलों पर श्रमदान करने की अपील की थी. उन्होंने आगे कहा कि मैं अभी जब इस कार्यक्रम में आ रहा था तो सड़कों पर भगवा ध्वज खरीदने वालों की लाइन लगी हुई है. मैंने भी ध्वज खरीदा है.
यूपी में जीतेंगे 80 सीटें: डिप्टी सीएम
आगामी आम चुनाव के बारे में बोलते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हम यूपी की सभी 80 सीटें जीत रहे हैं. इस बार सभी विपक्षियों को अपनी जमानत बचाना मुश्किल हो जाएगा. इस बार रायबरेली की जनता इंतजार कर रही है कि कब इलेक्शन हो और कब हम भाजपा को विजयी बनाएं. इस बार रायबरेली भाजपा का होगा.
विपक्षियों ने राम से किया बैर
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि राम हमारे आस्था के केंद्र हैं और राम किसी एक के नहीं है. विपक्षियों ने मोदी से वैर करते-करते राम से बैर कर लिया है. मैं राम मंदिर आंदोलन से साल 1983 से जुड़ा हुआ हूं.
साथ ही उन्होंने अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बोलते हुए कहा कि अयोध्या में सुरक्षा एकदम चाक-चौबंद होगी. आज अयोध्या त्रेता युग जैसी अयोध्या बन गई है और आज भगवान के धाम आने बहुत ही आसान हो गया है.