किताब: हम, तुम और वो ट्रक (चेंज)
लेखक: मो यान, नोबेल विजेता
अनुवाद: पुष्पेश पंत
पब्लिशर: यात्रा बुक्स
कवर: पेपरबैक
कीमत: 100 रुपये
आप एक खूबसूरत सी लड़की के क्या बनना चाहेंगे. ज्यादातर कहेंगे जीवनसाथी. लेकिन एक शख्स है जो कहता है मुझे उस सुंदर लड़की का पिता बनना है. वजह इससे भी ज्यादा दिलचस्प है और वो है एक ट्रक. पुराना युद्ध से लौटा धुंआ फेंकता, शोर मचाता ट्रक. और यही से शुरू होती है नोबेल पुरस्कार विनर मो यान के लघु उपन्यास 'हम, तुम और वो ट्रक' की कहानी.
चीन के एक गांव, फिर कस्बे, शहर, हाट और अब एक स्मार्ट सिटी सब कुछ समेटती है ये कहानी. मो यान की कलम उपन्यास लिखते वक्त मचलते हुए आगे बढ़ती है. कथावाचक के तौर पर कहानी में मो यान पूरे वक्त साथ बोलते हुए से नजर आते हैं. कहानी में कथावाचक मो यान के अलावा साथ पढ़ने वाले हे जीबू, अलग-अलग आकार के मुंह वाले मास्टर साब, एक सुंदर आकर्षक लड़की लू वेनली, उसके पिता और उनका एक पुराना ट्रक गैज-51.
स्कूल से कई बार कहानी के एक तरह से मुख्य किरदार को निकाला जाता है लेकिन स्कूल के लिए उसके मन में प्यार इस कदर होता है कि वो स्कूल की तरफ ही बढ़ता दिखाई देता. लू वेनली एक सुंदर लड़की होती है, जिसपर मास्टर से लेकर स्कूल में पढ़ने वाले हे जीवू समेत कई बालक डोरे डालते हैं. लेकिन ये डोरे मन में छिपे रहते हैं हे जीवू के भी और....!

1969 से घरघराता ट्रक आगे बढ़ता है. किरदार आगे बढ़ते हैं अपनी-अपनी कहानियां लिए. सबके पास अपनी-अपनी जिंदगी की कहानी होती है. हे जीवू की लू वेनली की शादी और उसके पिता बनने की तमन्ना, ट्रक चलाकर. ट्रक सबके मन में ठीक उस बड़े घर की तरह जगह बना लेता है, जैसे आमतौर पर आप हम बड़ा सा सपनों का घर खरीदने का सपना संजोते हैं, बिलकुल वैसे ही. एक नया आशिक अपनी महबूबा को जैसे सोचता है, कहानी के किरदार ट्रक को लेकर भी कुछ वैसे ही सोचते, रचते और गढ़ते हुए कहानी में आगे बढ़ते हैं.
यूं तो हम सब एक जब कभी कोई कहानी सुन या पढ़ रहे होते हैं, तो वो एक लय में होती है. मतलब कि एक के बाद दो, दो के बाद तीन. लेकिन मो यान ने इस उपन्यास में एक अद्भुत खेल किया है और वो ये है कि मो मान 1976 का किस्सा सुनाते-सुनाते अचानक साल 2009 पर आ जाएंगे. अब आप महज एक लाइन के खत्म होते ही फांदते हुए 33 साल आगे आ जाते हैं और 2009 के हिसाब से सोचने लगते हैं. और तभी मो एक बार फिर आपको 1969 की कोई याद पोटली से निकालकर मौजूं किस्से में फिट करते हुए नजर आएंगे. लेकिन यकीन मानिए इन सालों की कूदा फांदी में आपका मन कहानी से उचटने की बजाय चिपटने लगेगा. कहानी में मो यान एक स्कूल से निकाले जाने वाले बच्चे से लेकर प्रतियोगिताओं में बच्चों को एंट्री दिलाने या निकलवाने की हैसियत रखने वाले सफल लेखक की हो जाती है. और लू वेनली, गैज-51 ट्रक और हे जीवू ये सब भी कहानी की शुरुआत से अलग कुछ-कुछ पाते खोते नजर आते हैं.
'हम, तुम और वो ट्रक' की प्रस्तावना में उदय प्रकाश मिलान कुंदेरा के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए एक सटीक सी बात बताते हैं,'इतिहास अपने मूल में गंभीर और त्रासद होने का भ्रम पैदा करता है, लेकिन भविष्य में वह हर बार किसी कॉमिक में बदल जाया करता है'. इस उपन्यास को पढ़ने के बाद भी आप इसे बेहतर समझ पाएंगे. उपन्यास में कुछ जगह कुछ धांसू से संवाद हैं मसलन, 'तुम्हारी हालत पाखाने से निकले उसे अनपचे अंकुर जैसी है, जिसे यह मुगालता है कि वह पेट से निकली खून चूसने वाली जोंक हैं.' 'सौभाग्य प्रेमियों को मिला सकता है, दुर्घटनाएं हर समय घट सकती हैं और विचित्र और कौतुक हमेशा हमारे साथ रहते हैं.'
अच्छी और बुरी बात: बुरा तो यही है कि आपका पढ़ने का मन नहीं है और आप बहाना ढूढ़ रहे हैं, तो छोड़िए बात ही खत्म कीजिए. लेखक को नोबेल मिला है, सिर्फ इसलिए भी मत पढ़िए. रची हुई छवियां हमेशा खतरनाक होती हैं. हां अगर मैं थोड़ा सा कुरेदी बन जाऊं, तो यह उपन्यास उन लोगों के लिए नहीं है जो किसी कहानी के आखिर में फिल्मों की तरह समझा जाने वाली एंडिंग की उम्मीद रखते हैं. संभव है कि कहानी का अंत आपके पल्ले न पड़े. आप वापस किताब की कहानी सोचने या पढ़न लगें और इसी से सटी हुई है कहानी की अच्छी बात. ये कोई क्लाइमेक्स या अंत आप पर थोपकर नहीं जाती है. आपको आजादी देकर जाती है कि आप खुद आत्मचिंतन कर सोचें और धुंधले से अंत में अर्थों की अपनी किरण खोजें.
मो यान ने चेंज नाम से यह लघु उपन्यास चीनी भाषा में लिखा था, जिसका कई भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है. आप और हम जैसे हिंदी पाठकों की किस्मत में ये उपन्यास तनिक देर से नसीब हुआ है. अनुवाद कहना ठीक नहीं रहेगा. जेएनयू के प्रोफेसर पुष्पेश पंत ने काले अंग्रेजी के शब्दों के घोल को पीकर कुछ उन्हें हिंदी अनुवाद में उगलने की बजाय कुछ सृजन किया है. और वो सृजन इतना बहावदार है कि आप जब उस पर सवार होंगे तो झटके देने वाले ट्रक की कहानी के इर्द गिर्द आप पुष्पेश की भाषा में बहते चले जाएंगे और आप देखेंगे कुछ देर बाद किताब का आखिरी पन्ना आ गया है. और कहानी खत्म.