एन एटलस ऑफ लव: द रूपा रोमांस एंथोलॉजी
संपादन: अनुजा चौहान
प्रकाशक: रूपा पब्लिकेशन
कुल पन्ने: 188
कीमत: 195 रुपये (पेपरबैक)
अगर आप किसी किताब की भूमिका पढ़कर उसे खरीदने का निर्णय लेते हैं तो यकीन मानिए आपकी नजरों से एक अच्छी किताब छूट सकती है. वह इसलिए कि 'एन एटलस ऑफ लव' की भूमिका की शुरुआत कुछ इस तरह है- क्या आपने कभी किसी से इतना प्यार किया है कि वह दर्द बन जाए? क्या कभी आपके जीवन में प्यार ने तब ताक-झांक की है, जब आपने उसके बारे में सोचा भी न हो? क्या प्यार समय से परे, अनंत और क्षमाशील हो सकता है?
यकीनन इन पंक्तियों को पढ़ने के बाद आप यही सोचेंगे कि यह प्यार के दर्द में डूबी उन असंख्य किताबों में से एक है जो आजकल किसी बरसाती कीड़े की तरह दुकानों में सजी रहती है. असल में यही वह पल है जब यह किताब आपको गलत साबित करती है. प्यार की कोई नियत परिभाषा या व्याख्या नहीं है. लेकिन कहने वाले कह गए हैं कि वह प्यार ही है जो दुनिया को चलाता है. जीवनसाथी को पाना किसी व्यक्ति में ऐसी ऊर्जा का संचार करता है कि अगर जरूरत पड़े तो वह दुनिया से दो-दो हाथ कर सकता है. यही नहीं जो अपार प्रेम और प्रशंसा पाता है, वह एक खुशहाल व्यक्ति है और आनंदमय जीवन के सपने संजोता है.
प्रेम करने और प्रेम पाने वाला जीवन की तमाम चुनौतियों के बीच दुनिया को एक प्रेम रूपी गुलाबी चश्मे से देखना शुरू कर देता है. 'एन एटलस ऑफ लव' 16 ऐसी कहानियों का संकलन है, जो आपको ऐसे ही विचारों और विरोधाभासों के बीच गोते लगवाती है.
आम लोगों की लिखी कहानियां
किताब में शामिल सभी 16 लघुकथाओं का चुनाव रूपा द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के बाद किया गया है. कथाओं का संपादन अनुजा चौहान ने किया है, जो खुद प्रेम कहानियों की जानी-मानी लेखिका हैं. किताब में जिन लेखकों की कहानियों को जगह दी गई है उनमें कई पत्रकार हैं, बैंककर्मी हैं और कई गृहणियां भी हैं. असल में यह किताब इन 16 कहानियों के जरिए प्रेम के पदचिह्नों पर चलते हुए उन सभी आयामों तक पहुंचने का प्रयास करती है, जहां खुशी है, गम है, दुख है, निराशा है, आशा है और पुनर्जागरण है.
आपके जीवन में प्यार चाहे जिस रूप, समय और परिस्थिति में भी आया हो, एक बात तय है कि आप किताब में शामिल प्रेम कहानियों से कहीं न कहीं खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. Just one glance और Blossoms जैसी कहानी स्कूल के उन दिनों की याद दिलाती है जब हम क्लास में किताब के पन्नों के बीच अपने साथी को नजरें बचाकर झांका करते थे. या फिर उन रास्तों की जिसपर चलने का हमारा एकमात्र मकसद अपने प्यार को पलभर के लिए निहारना होता था.
प्यार की खोज से लेकर आशा तक
Phoenix mills में आप बतौर पाठक एक जवान आदमी के साथ प्यार की खोज में निकलते हैं, जबकि Jilted में आपका परिचय प्रेम के साहसी रूप से होता है. The Impasse एक ऐसे पति के प्रेम की कहानी है जो अपनी पत्नी को जाने से नहीं रोक पाता. Something about Karen में आप उस नायिका के दर्द को महसूस करते हैं जो अस्पताल में अपने प्रेमी से यह जानते हुए भी मिलने जाती है वह उसे पहचान नहीं पाएगा. इसके अलावा Death of a Widower और Siddharth में प्रेम के आशा-रूप का चित्रण है.
क्यों पढ़ा जाए
यह किताब इस मायने में खास है कि यह प्रेम के बारे में हमारी समझ को विकसित करती है. पारंपरिक प्रेम की परिभाषाओं से इतर प्रेम के उन रूपों की चर्चा करती है जो वास्तविक है. किताब में ऐसी कई रचनात्मक और रोचक कहानियां हैं जो हमें प्रेम से प्रेम करने को मजबूर कर देती हैं. किताब की एक कहानी The Affair में हम उस स्त्री के मन की हिचक और दर्द से रूबरू होते हैं जो एक शादीशुदा मर्द से प्यार करती है. Post-Coital Cigarette में हमें उस जुनूनी पति से हमदर्दी होती है जो अपनी पत्नी से बेइंतहां प्यार करता है, लेकिन साथ ही उसे यह भी शक है कि उसकी पत्नी का विश्वास रिश्ते से उठ चुका है और वो उससे अलग होने के बारे में सोच रही है. तभी रात को सोते वक्त वह सोचता है कि क्यों न पूरे घर को जलाकर पत्नी समेत आत्महत्या कर ली जाए, ताकि वे कभी अलग न हो पाएं.
एक किताब के रूप में 'एन एटलस ऑफ लव' प्रेम के हर संभव अंदाज और उसके सबक को पाठक तक पहुंचाने का काम करती है. अलग-अलग कथाकारों की कहानियां किताब की पहचान और खासियत दोनों है. हालांकि यह दुखद है कि इन 16 कहानियों में प्रेम की कुछ नई परिभाषाओं या यह कहें कि 21वीं सदी में प्रेम के नए और आधुनिक आयामों को शामिल नहीं किया गया है. आशा है कि किताब की अगली कड़ी में 'आधुनिक प्रेम' का तानाबाना भी बुना जाएगा.