scorecardresearch
 
Advertisement

सजेगा ई साहित्य आजतक का मंच, इन सितारों से जगमगाएगी महफिल

सजेगा ई साहित्य आजतक का मंच, इन सितारों से जगमगाएगी महफिल

एक बार फि‍र साहित्य आज का मंच सजने जा रहा है. खास बात यह कि साहित्य का यह जलसा प‍िछले बार से कुछ अलग होगा. आजतक की ओर से आयोजित साहित्य के इस महाकुंभ अब होगा ई साहित्य आज तक. 22 मई से 24 मई तक रोजाना शाम 4 बजे चलने वाले इस साहित्य के महाकुंभ में जुड़ेंंगे साहित्य जगत के सितारे. तीन दिनों के इस जलसे में हर दिन साहित्य और कलाप्रेमी देख और सुन सकेंगे शब्द, कला, कविता, संगीत, नाटक, सियासत और संस्कृति से जुड़ी उन हस्तियों को, जिन्हें उन्होंने अब तक केवल पढ़ा है, या परदे पर देखा है.

Advertisement
Advertisement