तीन दिवसीय e-साहित्य आजतक में शब्द, कविता और संगीत की धूम मची हुई है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 28 से अधिक वक्ता और कलाकार शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम के दूसरे दिन मंच से जुडे भोजपुरी गायक, फिल्म अभिनेता और टेलीविजन प्रस्तोता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', जिनके भोजपुरी हिट्स की गिनती करना काफी मुश्किल काम है. उन्होंने एंकर श्वेता सिंह के अनुरोध पर मजदूरों के लिए हमारा हाल ऐसा है किसे सुनाऊं मैं....गीत सुनाया. निरहुआ ने बताया कि एक समय ऐसा भी था कि लोग उनसे कहते थे कि सो जाओ और हमें भी सोने दो. पर निरहुआ सटल रहल से सब कुछ बदल गया. कैसे हुआ ये सब, सुनिए उन्हीं की जुबानी.