आजतक के मंच पर साहित्य के सितारों का महाकुंभ जारी है. साहित्य आजतक के डिजिटल संस्करण e-साहित्य आजतक के मंच पर दूसरे दिन भोजपुरी फिल्म जगत के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शिरकत की. इस दौरान निरहुआ ने कहा कि कोरोना ने हमें काफी समझाया भी है. हालांकि बिग बास ने मुझे कोरोना जैसे हालात के लिए तैयार कर दिया था कि घर का काम करते रहना चाहिए. दिनेश लाल यादव ने e-साहित्य आजतक में बताया कि वह योगी आदित्यनाथ पर फिल्म बनाना चाहते हैं. निरहुआ ने बताया कि उन्हें इस योगी पर फिल्म बनाने की प्रेरणा एक किताब पढ़ने के बाद मिली. देखिए वीडियो.