scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी के बाद घटाना है वजन तो ट्राई करें 'मम्मी मेकओवर'

प्रेग्नेंसी के पहले वाला फिगर पाने के लिए महिलाओं के बीच 'मम्मी मेकओवर' का क्रेज बढ़ाता जा रहा है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

अक्सर देखा गया है कि डिलिवरी के बाद महिलाओं का शरीर बेडौल हो जाता है. पावर योगा, वर्जिश और बैलेंस डाइट भी काम नहीं आता. ऐसे में प्रेग्नेंसी के पहले वाला फिगर पाने के लिए महिलाओं के बीच 'मम्मी मेकओवर' का क्रेज बढ़ाता जा रहा है.

मम्मी मेकओवर एक सर्विस है जिसमें कई तरह के ट्रीटमेंट दिए जाते हैं.

टमी टक
ब्रेस्ट एनहांस्मेंट
फैट रिमूवल विद लिपोसक्शन
स्किन टाइटनर्स
सेल्युलाइट ट्रीटमेंट
स्ट्रेच मार्क ट्रीटमेंट

महिलाओं को यह सलाह दी जाती हैं कि ब्रेस्ट फीडिंग के छह महीने बाद वो स्लिमिंग ट्रीटमेंट लें. अपोलो फर्स्ट के प्लास्टिग सर्जन डॉ. वी पुरुषोत्तम ने कहा, 'हालांकि इसकी सलाह नहीं दी जाती है. लेकिन अगर महिलाएं जोर डालती हैं तो उनके शरीर की स्टेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए उन्हें ये ट्रीटमेंट दिए जाते हैं.

कोच्चि की रहने वाली लिफी थॉमस ने सी-सेक्शन के जरिए दूसरे बच्चे को जन्म दिया. ऑपरेशन के फौरन बाद उन्होंने टमी टक ट्रीटमेंट भी करवा लिया. आमतौर पर टमी टक और ब्रेस्ट एनहांस्मेंट सर्जरी साथ में की जाती है. इस ऑपरेशन में तीन से पांच घंटे लग जाते हैं.

Advertisement
Advertisement