scorecardresearch
 

घर की दीवार पर कौन सा कलर करवाएं? हल्के रंगों का अलग है जादू

दीवारों पर नया पेंट करवाने से घर न सिर्फ सुंदर दिखता है बल्कि एक सकारात्मक ऊर्जा भी आती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

घर की दीवारों पर पेंट या सफेदी उसके मेकअप का काम करती है. दीवारों पर नया पेंट करवाने से घर न सिर्फ सुंदर दिखता है बल्कि एक सकारात्मक ऊर्जा भी आती है. घर की किस दीवार पर कौन सा रंग करवाएं, ये समझना भी जरूरी है. इससे घर में शांति और समृद्धि का आगमन होता है.

1. खाना बनाने की जगह यानी किचन के लिए लाल और नारंगी रंग शुभ माना जाता है.

2. वॉशरूम या बाथरूम में सफेद या हल्का नीला रंग करवाना बेहद अच्छा माना जाता है.

3. ड्राइंग रूम में आसमानी, क्रीम कलर, या हल्का पीला रंग करवाना सही माना जाता है.

4. भगवान के लिए बनाए गए पूजा स्थल में पीला और हल्का नीला रंग शुभ माना गया है.

5. पढ़ाई-लिखाई की जगह यानी स्टडी रूम में हमेशा हरा रंग करवाना चाहिए क्योकि हरा रंग समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

Advertisement

6. बेडरूम का कलर गुलाबी, आसमानी, लाइट ग्रीन और हलके रंग का होना चाहिए. रिश्तों में मधुरता लाने के लिए और मन की शान्ति के लिए ये सभी रंग अच्छे होते हैं.

Advertisement
Advertisement