8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर विस्तारा एयरलाइन ने एक खास शरुआत की है. विस्तारा एयरलाइन महिला यात्रियों के अनुरोध पर उन्हें फ्री में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराएगी. एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा, महिलाओं को फ्लाइट में सैनिटरी पैड देने की शुरुआत करने वाली विस्तारा एयरलाइन भारत की पहली एयरलाइन कंपनी बन गई है.
8 मार्च 2019, शुक्रवार यानी आज से विस्तारा एयरलाइन के केबिन क्रू मेंबर सभी फ्लाइट्स में इस बात की घोषणा कर जानकारी देंगे. फ्लाइट में घोषणा कर एयरलाइन अपने सभी यात्रियों को बताएगी कि जब भी किसी महिला को सैनिटरी पैड की जरूरत पड़ेगी तो वो बिना किसी संकोच के पैड मांग सकती हैं.
This #InternationalWomensDay, Vistara is proud to be India’s first airline to provide sanitary pads aboard all domestic flights, starting 8th Mar ’19. These pads are organic & bio-degradable. #PadsOnBoard #VistaraForWomen #VistaraWomanFlyer #WomensDay #NotJustAnotherAirline pic.twitter.com/A1jmmoYYky
— Vistara (@airvistara) March 6, 2019
विस्तारा एयरलाइन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपा चड्डा ने बताया, 'अपने कस्टमर्स को फ्लाइट में सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाने की ये शुरुआत अपने आप में एक बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी चीजें भी समाज में एक बड़ा बदलाव ला सकती हैं.'
On 8th March, get ready to celebrate #WomensDay aboard the #VistaraRetrojet, with an all women crew and special treats. Hurry, book your tickets now on https://t.co/IZ9taSJiWX or the Vistara mobile app. #Retrojet #VistaraWomensDay pic.twitter.com/8kpPNzZDOT
— Vistara (@airvistara) March 6, 2019
उन्होंने आगे बताया एक महिला होने के नाते, मुझे गर्व है कि मैं ऐसी कंपनी का हिस्सा हूं, जो अपने कस्टमर्स की सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखती है. महिलाओं की सुविधा को देखते हुए उठाए गए इस कदम से कई पैसेंजर्स को जरूरत के समय मदद मिल पाएगी.