scorecardresearch
 

महिलाएं बॉस से छिपाती हैं प्रेग्‍नेंसी की बात

क्‍या आपको पता है कि ज्‍यादातर कामकाजी महिलाएं अपने बॉस को अपनी प्रेग्‍नेंसी के बारे में बताने से डरती हैं. एक सर्वे में यह बात सामने आई है.

Advertisement
X
Pregnant
Pregnant

क्‍या आपको पता है कि ज्‍यादातर कामकाजी महिलाएं अपने बॉस को अपनी प्रेग्‍नेंसी के बारे में बताने से डरती हैं. एक सर्वे में यह बात सामने आई है.

यह सर्वे ब्रिटेन की 1000 कामकाजी महिलाओं पर कराया गया था. सर्वे के मुताबिक महिलाओं को अपने मेटरनिटी राइट्स के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं होती है. यही नहीं उन्‍हें यह भी डर लगता है कि अगर उन्‍होंने कंपनी से इस पॉलिसी के बारे में पूछ भी लिया तो इससे उनका करियर प्रभावित हो सकता है. ऐसे में प्रेग्‍नेंट होने पर आधी से ज्‍यादा महिलाएं इस बारे में अपने बॉस को कुछ नहीं बताती हैं.

डेली मेल के मुताबिक इस सर्वे में इस बात का सुझाव दिया गया है कि कंपनी को चाहिए कि वह खुलकर अपनी पॉलिसी के बारे में कर्मचारियों को बताए, ताकि महिलाओं के मन में बैठा डर दूर हो सके और वह आराम से अपने काम पर फोकस कर सकें.

इस सर्वे को करवाने वाले क्‍वालिटीसॉलिसिटर के क्रैग होल्‍ट कहते हैं, 'आज के आर्थिक माहौल में महिलाएं जॉब सिक्‍युरिटी को लेकर काफी चिंतित रहती हैं. कंपनियों में 'डोन्‍ट आस्‍क और डोन्‍ट टेल' (कुछ मत पूछो और कुछ मत बताओ) का कल्‍चर विकसित हो गया है. ऐसे में महिलाएं अपने अधिकारों के बारे पूछने से घबराती हैं और कंपनियां उन अधिकारों को साफ-साफ बताना नहीं चाहतीं.'

Advertisement

गौरतलब है कि क्‍वालिटीसॉलिसिटर ब्रिटेन की एक लॉ फर्म है, जिसका गठन साल 2008 में हुआ था.

Advertisement
Advertisement