scorecardresearch
 

मूर्ति को छूने से महिला होंगी गर्भवती!

साउथ कैरोलिना के मिर्टल बीच स्थित संग्रहालय में प्रदर्शन के लिए लगाई गई लकड़ी की मूर्तियों के बारे में कहा जा रहा है कि इन्हें छूने भर से महिलाओं के गर्भवती हो जा रही हैं.

Advertisement
X
गर्भवती महिला
गर्भवती महिला

लगता है जिन महिलाओं को बच्चा नहीं होता उनकी परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाने वाली है. वह भी डाक्टरों की मदद के बिना ही.

साउथ कैरोलिना के मिर्टल बीच स्थित संग्रहालय में प्रदर्शन के लिए लगाई गई लकड़ी की मूर्तियों के बारे में कहा जा रहा है कि इन्हें छूने भर से महिलाओं के गर्भवती हो जा रही हैं.

यह प्रदर्शनी एक महीने तक चलेगी. पांच फीट लंबी इन मूर्तियों को 1993 में आइवरी कोस्ट से लाया गया था. अधिकारियों का कहना है कि 'कभी ये मूर्तियां ओरलैंडो के कारर्पोरेट मुख्यालय में रखी थीं. तभी इन्हें छूने के बाद 13 महिलाओं ने गर्भवती होने की बात बताई थी. अभी तक इनका विश्व में कई जगह प्रदर्शन किया जा चुका है और इन मूर्तियों को छूकर दो हजार महिलाएं गर्भधारण कर चुकी हैं. मूर्तियों को यहां प्रदर्शनी के लिए एक मार्च तक रखा जाएगा.

अब कंपनी ने मूर्तियों की इस खूबी का प्रचार करना भी शुरू कर दिया है. विवाहित महिलाओं से कहा जा रहा है कि बच्चा चाहिए तो वे मूर्ति छू सकती हैं. बिजनेस आवर के दौरान तो यह सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई गई है.

Advertisement
Advertisement