scorecardresearch
 

पत्नी से जबरन ओरल सेक्स करना रेप है? गुजरात HC ने सरकार से मांगा जवाब

जस्टिस जे बी परडीवाला ने सोमवार को राज्य सरकार से इस मामले पर जवाब मांगा है. कोर्ट ने उस महिला को भी नोटिस जारी किया है जिसने ओरल सेक्स के लिए दबाव डालने के लिए अपने पति के खिलाफ साबरकांठा में एफआईआर दर्ज कराई है. इस महिला के पति ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अपने खिलाफ लगे रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों को बर्खास्त करने की मांग की है. उसका कहना है कि वे शादीशुदा हैं इसलिए उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न और रेप के आरोप नहीं लगाए जा सकते हैं.

Advertisement
X
पत्नी से जबरन ओरल सेक्स रेप है?
पत्नी से जबरन ओरल सेक्स रेप है?

क्या पत्नी पर ओरल सेक्स के लिए दबाव डालना रेप और मानसिक क्रूरता की श्रेणी में आता है? गुजरात हाईकोर्ट इस पर फैसला करने वाली है कि क्या पत्नी की बिना मर्जी के उसके साथ ओरल सेक्स रेप, मानसिक क्रूरता या यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आएगा? कोर्ट इस पर भी फैसला करेगा कि पति को इसके तहत आरोपी बनाकर ट्रायल चलाया जा सकता है या नहीं?

महिला ने पति पर दर्ज कराई है FIR, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

जस्टिस जे बी परडीवाला ने सोमवार को राज्य सरकार से इस मामले पर जवाब मांगा है. कोर्ट ने उस महिला को भी नोटिस जारी किया है जिसने ओरल सेक्स के लिए दबाव डालने के लिए अपने पति के खिलाफ साबरकांठा में एफआईआर दर्ज कराई है. इस महिला के पति ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अपने खिलाफ लगे रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों को बर्खास्त करने की मांग की है. उसका कहना है कि वे शादीशुदा हैं इसलिए उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न और रेप के आरोप नहीं लगाए जा सकते हैं.

Advertisement

मैरिटल रेप जैसे गंभीर मुद्दे पर बात करते हुए जस्टिस परडीवाला ने कहा- भारत में मैरिटल रेप अस्तित्व में है. यह एक घृणास्पद अपराध है जिसने शादी जैसी संस्था में भरोसे और विश्वास को तोड़ा है.  महिलाओं की एक बड़ी आबादी मैरिटल रेप के गैर-अपराधिक कृत्य की श्रेणी में होने का दंश झेल रही है.

इन बातों का सरकार को देना होगा जवाब

हाईकोर्ट ने सरकार से कई पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है. क्या आईपीसी के सेक्शन 377 के तहत कोई पत्नी अप्राकृतिक सेक्स के लिए अपने पति के खिलाफ मुकदमा दायर कर सकती है? अगर पति अपनी पत्नी को ओरल सेक्स करने के लिए दबाव डालता है तो क्या आईपीसी के सेक्शन 498 (A) के तहत क्रूरता की श्रेणी में आएगा?

कोर्ट इस पर भी सरकार से जवाब चाहती है कि क्या पत्नी से जबरन ओरल सेक्स के लिए पति पर आईपीसी के सेक्शन 376 (रेप) के तहत दोषी माना जाएगा? हाईकोर्ट इसके अलावा मैरिटल रेप की परिभाषा पर भी विचार करना चाहता है.

Advertisement
Advertisement