scorecardresearch
 

1000 दिन से लगातार हो रहे पीरियड्स... लड़की ने सुनाई दर्दनाक कहानी, 3 साल बाद पता चली दुर्लभ बीमारी

पोपी नाम की लड़की वीडियो में बताया कि उसे लगातार 1000 दिन से लगातार पीरियड्स हो रहे हैं. इसका कारण एक दुर्लभ बीमारी है जिसका काफी समय बाद डॉक्टर्स को पता लगा.

Advertisement
X
पोपी नाम की लड़की जिसे लगातार 1000 दिन से पीरियड्स हो रहे हैं. (Image credit: TikTok/poppy_the_plant)
पोपी नाम की लड़की जिसे लगातार 1000 दिन से पीरियड्स हो रहे हैं. (Image credit: TikTok/poppy_the_plant)

महिलाओं को पीरियड्स आना उनकी बॉडी क्लीनिंग की एक प्रोसेस है. अधिकतर महिलाओं के पीरियड्स 4 से 7 दिन तक रहते हैं लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं कि जिनके पीरियड्स काफी लंबे समय तक चलते हैं. हालांकि, कभी-कभी, लाइफस्टाइल में बदलाव, स्ट्रेस, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं या हार्मोनल असंतुलन भी अनियमित पीरियड्स का कारण बन सकता है. लेकिन एक लड़की ऐसी है जिसे लगातार 1000 दिन से पीरियड्स हो रहे हैं. माना कि ये बात सुनने में काफी शॉकिंग है लेकिन ये बात सही है. इस लड़की का नाम पोपी है और उसने वीडियो शेयर करके अपनी समस्या बताई है.

Advertisement

डॉक्टर्स भी हैरान

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, लड़की ने वीडियो में बताया, 'इस समय, एक साल से अधिक हो गया है. कोई नहीं जानता कि मुझे ब्लीडिंग क्यों हो रही है. मेरा आयरन लेवल बहुत कम हो गया है. ऐंठन काफी हो रही है. मैंने हर वह टेस्ट कराया, हर ट्रीटमेंट कराया, हर वह दवा ली है जो मुझे दे सकते थे. मेरा पूरा शरीर दुखता है. हड्डियों में दर्द है. लगातार सिर दर्द है और मतली आती रहती है.' 

पोपी की इस खतरनाक स्थिति ने डॉक्टरों को हैरान कर दिया था क्योंकि उन्हें भी इस स्थिति के बारे में जानने में काफी मुश्किल हुई.

कई टेस्ट और मेडिकल ऑब्जर्वेशन के बाद सामने आया कि लड़की को पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) था लेकिन डॉक्टर्स ने यह भी बताया कि अंडाशय पर सिस्ट (PCOS) के कारण ब्लीडिंग नहीं हो रही थी.

Advertisement

3 साल पहले हुई थी शुरुआत

पोपी की मासिक धर्म की समस्या करीब तीन साल पहले शुरू हुई थी जब 2 हफ्ते तक लगातार ब्लीडिंग के कारण उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा था. उस समय भी डॉक्टर्स ने उन्हें 1 हफ्ते इंतजार करने की सलाह दी थी. जब ब्लीडिंग फिर भी नहीं रुकी तो डॉक्टर्स ने एक दवा दी थी जो ब्लीडिंग रोकने वाली थी.दो हफ्ते बाद, वह फिर दूसरे डॉक्टर के पास गई तो उसने भी काफी सारी दवाइयां लिख दीं और ट्रांसवेजिनल अल्ट्रासाउंड सहित कई टेस्ट करवाने के लिए कहा.

उसके बाद पोपी के अंडाशय पर सिस्ट का पता चला जिसके बारे में डॉक्टरों का मानना ​​था कि यह सिस्ट उसके लगातार ब्लीडिंग और दर्द का कारण हो सकता है.

रिपोर्ट में क्या आया सामने

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, पोपी की हिस्टेरोस्कोपी की गई और फिर उसे एक एक्सपर्ट के पास भेजा गया जिसने उसे दूसरी दवा दी और एक डिवाइस शरीर में इन्सर्ट करके उससे देखा गया कि ब्लीडिंग क्यों हो रही है. फिर भी कुछ सामने नहीं आया.

इसके बाद उसके वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए बताया कि उसका गर्भाशय का आकार हार्ट शेप का हो सकता है और इसी कारण से उसे 3 साल से ब्लीडिंग हो रही है. जब पोपी ने जांच कराई तो उसे बाइकॉर्नुएट यूट्रस नामक एक दुर्लभ स्थिति का पता चला था. बाइकॉर्नुएट यूटेरस भी कहा जाता है. यह एक दुर्लभ स्थिति है जिसके साथ महिलाएं जन्म लेती हैं जहां गर्भाशय दो कक्षों में विभाजित होता है.

Advertisement

क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, बाइकॉर्नुएट यूट्रस, गर्भाशय के सबसे कॉमन प्रकारों में से एक है लेकिन इसे अभी भी दुर्लभ माना जाता है. 5 प्रतिशत से भी कम महिलाओं में इस तरह का गर्भाशय होता है. 

ज़्यादातर मामलों में, आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपका गर्भाशय दिल के आकार का है क्योंकि आपको कोई खास लक्षण नहीं दिखेंगे. इसलिए कई महिलाओं को पता ही नहीं चलता कि उनका गर्भाशय इस आकार का है. हालांकि अब पोपी डॉक्टर से मिलकर सर्जरी कराने की सोच रही है जिससे उसे फायदा मिल सकता है. बार-बार गर्भपात होनास, अत्यधिक ब्लीडिंग, दर्दनाक मासिक धर्म, डिस्पेरुनिया और पैल्विक पेन इसके मुख्य लक्षण है.

क्या है इसका इलाज?

मेट्रोप्लास्टी नामक सर्जरी के माध्यम से एक इसका इलाज किया जा सकता है लेकिन विशेष परिस्थितियों में ही ये सर्जरी की जाती है. यह सर्जरी लैप्रोस्कोपिक रूप से की जा सकती है, एक न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी जिसमें बड़े चीरे की आवश्यकता नहीं होती है. मेट्रोप्लास्टी करवाने के बाद गर्भधारण करने के लिए लोगों को कम से कम तीन महीने तक इंतज़ार करना होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement