scorecardresearch
 
Advertisement

Baansera Park: दिल्ली में यमुना किनारे बैंबू थीम पार्क, जानिए क्या है इस जगह की खासियत

Baansera Park: दिल्ली में यमुना किनारे बैंबू थीम पार्क, जानिए क्या है इस जगह की खासियत

दिल्ली जैसे सीमेंट के जंगलनुमा शहर में यमुनी नदी के पश्चिमी किनारे पर सराय काले खां इलाके में बांस पर आधारित 'बांसेरा पार्क' बनाया गया है. ‘बांसेरा पार्क’ के अंदर करीब हर चीज बांस की बनाई गई है. इस पार्क में 25 प्रजाति के 30 हजार से ज्यादा बांस लगाए गए हैं. इसके अलावा, बांसेरा पार्क के अंदर क्या-क्या देखने को मिलता है, इसकी क्या खासियत है, यहां कैसे पहुंचें, सब कुछ जानिए इस खास वीडियो में.

Advertisement
Advertisement