ऑफिस-कॉलेज जाने वाले लोगों के लिए लंबे वीकेंड से बेहतर क्या हो सकता है? हफ्ते में वीक ऑफ या छुट्टी के अलावा अगर कभी लॉन्ग वीकेंड पड़ता है तो खुशी दोगुनी हो जाती है. इस बार होली पर लॉन्ग वीकेंड है. होलिका दहन 17 मार्च 2022 यानी गुरुवार को होगा और उसके बाद 18 मार्च 2022 को होली है. होली की छुट्टी के बाद 19-20 मार्च को शनिवार-रविवार है और अधिकतर ऑफिसों में उस दिन छुट्टी होती है.
अब ऐसे में जो लोग लंबा वीकेंड प्लान करना चाहते हैं, तो वे लोग दिल्ली के आसपास कुछ जगहों पर घूमने जा सकते हैं. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं, जो लॉन्ग वीकेंड का पूरा फायदा उठाते हुए कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. क्योंकि इसमें हम दिल्ली के आसपास की वो जगह बता रहे हैं, जिन्हें 3 दिन में घूमा जा सकता है.
1.जयपुर (Jaipur)
अगर आप होली के लॉन्ग वीकेंड में इस बार राजस्थानी होली खेलने का मजा लेना चाहते हैं, तो जयपुर जा सकते हैं. दिल्ली से जयपुर गाड़ी से जाने में मात्र 5-6 घंटे लगते हैं. जयपुर में होली 3 दिन तक मनाई जाती है. पहले दिन हाथी महोत्सव, दूसरे दिन होलिका दहन और तीसरे दिन रंग खेलकर होली मनाते हैं. यहां की शाही होली दुनिया भर में फेमस है. होली के मौके पर यहां हाथी उत्सव होता है, जिसमें हाथी पर बैठकर होली खेली जाती है. यहां पर इस होली में शामिल होने देश-विदेश से कई सैलानी आते हैं. राजमहल से मानेक चौक तक जुलूस भी निकाला जाता है.
2. पुष्कर (Pushkar)
राजस्थान के पुष्कर में वर्ल्ड फेमस कपड़ा फाड़ होली मनाई जाती है. इस होली में देश-विदेश से कई सैलानी आते हैं. इस होली में सभी विदेशी लोग भी रंगों में रंगे आते हैं. इसमें सेभी युवक एक-दूसरे के कपड़े फाड़ते हैं. इस होली का लुत्फ उठाने के लिए होली के कई दिन पहले लोग पुष्कर आ जाते हैं. लेकिन अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो रुकने की व्यवस्था पहले कर लें, क्योंकि इन दिनों होटल में रूम मिलना काफी चैलेंजिंग होता है.
3. मथुरा, वृंदावन (Mathura, Vrindavan)
दुनिया भर में फेमस कृष्ण नगरी की होली यानी मथुरा-वृंदावन की होली का मजा ही अलग है. अगर आप कृष्ण भक्ति के साथ होली का आनंद लेना चाहते हैं तो मथुरा, वृंदावन, बरसाना जा सकते हैं. यहां देश-विदेश से लाखों सैलानी कृष्ण भक्ति में डूबे हुए नजर आएंगे और अगर आप एक बार यहां चले गए तो यहां की होली मनाने के हर साल जाएंगे.
4. उत्तराखंड (Uttrakhand)
अगर प्राकृतिक जगह होली मनाने जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड काफी अच्छा ऑप्शंस हो सकता है. क्योंकि उत्तराखंड दिल्ली के नजदीक भी है, जिससे 3 दिन में आसानी से वहां जाकर वापस आ सकते हैं. उत्तराखंड का ऋषिकेश आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. अगर कोई दिल्ली से रात में बस में बैठता है, तो सुबह ऋषिकेश पहुंच जाएगा. गुरुवार की रात में बस में बैठिए, आप शुक्रवार को पहुंच जाएंगे. इसके बाद शुक्रवार, शनिवार और रविवार वहां रुकिए और रविवार रात में दिल्ली की बस में बैठिए. सोमवार सुबह आप दिल्ली आ जाएंगे.
5. हिमाचल (Himachal)
माना कि हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए 3 दिन काफी कम हैं. लेकिन अगर चाहें तो हिमाचल में अपनी पसंदीदा जगह मनाली या शिमला जा सकते हैं और वहां के आसपास की जगहें घूम सकते हैं. वहां पर पहाड़ी होली का मजा ले सकते हैं. लेकिन वहां जाने से पहले होटल्स की जानकारी लें, क्योंकि काफी सारे लोग पहले ही वहां वीकेंड मनाने पहुंच चुके हैं.