scorecardresearch
 

होटल फुल, गाड़ियों का जमावड़ा, नए साल से पहले गुलजार हुआ कुल्लू मनाली!

कुल्लू-मनाली में दो दिनों में 50 हजार से ज्यादा गाड़िया आई हैं. आलम यह की कुल्लू मनाली के अधिकांश होटल पैक चल रहे है. मनाली में होटल की ऑक्युपेंसी 95 फीसदी पहुंच गई है.

Advertisement
X
कुल्लू में बर्फबारी का आनंद उठाते पर्यटक (Photo- PTI)
कुल्लू में बर्फबारी का आनंद उठाते पर्यटक (Photo- PTI)

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल कुल्लू मनाली में क्रिसमस और न्यू इयर के जश्न के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मनाली के मॉल रोड सहित तमाम पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए है साथ ही कुल्लू के कसोल, मणिकरण  और तीर्थन घाटी में भी पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. अटल टनल रोहतांग में बीते दो दिनों में करीब 29 हजार वाहन आर-पार हुए है. 

पुलिस की तरफ से दिए आंकड़ों के मुताबिक, कुल्लू-मनाली में दो दिनों में 50 हजार से ज्यादा गाड़िया आई हैं. आलम यह की कुल्लू मनाली के अधिकांश होटल पैक चल रहे है. मनाली में होटल की ऑक्युपेंसी 95 फीसदी पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक पिछले 3 दिनों में मनाली में करीब डेढ़ लाख पर्यटकों की आवजाही हुई है जो कि मनाली के पर्यटन व्यवसाय के लिए अच्छे संकेत है.

बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुल्लू पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए हैं. कुल्लू मनाली के पर्यटन स्थलों में पुलिस, होमगार्ड और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

गौरतलब है की हाल ही में कुल्लू मनाली में आई प्राकृतिक आपदा से कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार को काफी झटका लगा था लेकिन अब पर्यटकों का क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए  कुल्लू मनाली पहुंचना पर्यटन व्यवसाय के लिए अच्छे संकेत माना जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement