scorecardresearch
 

हवा में उड़ने वाली टैक्सी, ड्रोन..., हज के लिए सऊदी अरब की अनूठी तैयारी, मिलेंगी ये सुविधाएं

सऊदी अरब हज 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार है. 14-19 जून के बीच दुनियाभर के मुसलमान हज के लिए सऊदी अरब पहुंचेंगे जिसके लिए किंगडम विशेष तैयारियां कर रहा है. हाजियों को इस बार सऊदी में आधुनिक तकनीक का बेहतरीन अनुभव मिलेगा.

Advertisement
X
हज यात्रा के लिए सऊदी अरब भरपूर इंतजाम कर रहा है (Photo- Reuters)
हज यात्रा के लिए सऊदी अरब भरपूर इंतजाम कर रहा है (Photo- Reuters)

हज 2024 के लिए पूरी तरह तैयार सऊदी अरब इस बार हाजियों (हज करने वाले मुसलमान) के लिए अनूठी सुविधाओं की व्यवस्था कर रहा है. सऊदी अरब हज के लिए आने वाले मुसलमानों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए हवा में उड़ने वाली टैक्सी और ड्रोन चलाने वाला है. हालांकि, इस हज सीजन इसका परीक्षण मात्र किया जा रहा है.

सऊदी अरब के परिवहन और लॉजिस्टिक सेवा मंत्री सालेह अल-जस्सर ने कहा, 'इस साल के हज सीजन के दौरान बिना रुकावट यात्रा जारी रखने और हमारे मेहमानों को यहां रहने के दौरान अधिक से अधिक आराम प्रदान देने के लिए फ्लाइंग टैक्सियों और ड्रोन का टेस्ट किया जाएगा.'

सरकारी न्यूज चैनल अल अरबिया से बात करते हुए सालेह ने हवा में उड़ने वाली टैक्सी और ड्रोन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि विभिन्न ट्रांसपोर्टेशन कंपनियों के बीच इस बात को लेकर काफी प्रतिस्पर्धा है कि आने वाले सालों में हवाई टैक्सी परिवहन के क्षेत्र में कौन सबसे आगे जाएगा.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आने वाले समय में हवाई टैक्सी को कितना व्यावहारिक बनाया जा सकता है.

मंत्री ने कहा कि हज यात्रा का विस्तार हो रहा है, ऐसे में इस तरह की नई तकनीकों को लाना बेहद जरूरी है ताकि हज यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा सके.

Advertisement

कब से शुरू हो रही है हज यात्रा?

हज इस्लाम के पांच पवित्र स्तंभों में से एक हैं जिसे हर सक्षम मुसलमान के लिए एक बार करना अनिवार्य माना जाता है. सऊदी अरब के मक्का शहर में की जाने वाली हज यात्रा की शुरुआत इस साल 14 जून से हो रही है जो 19 जून तक चलेगी.

हज के लिए सऊदी अरब की सरकार ने कई दिशानिर्देश भी जारी किए हैं जिनका उल्लंघन करने पर सजा का प्रावधान है.

हाल ही में सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने कहा था कि हज के नियम तोड़ने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी. मंत्रालय ने कहा था कि 2 जून से लेकर 20 जून तक बिना परमिट हज यात्रा करने वालों को 2,666 डॉलर (2 लाख 22 हजार 651 रुपये) का जुर्माना देना होगा. इसके साथ ही हज नियम को तोड़ने वाले विदेशी नागरिकों को निर्वासित कर दिया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement