scorecardresearch
 

राजस्थान में नया साल मनाने उमड़े पर्यटक, नोटबंदी का असर नहीं

अगर आप राजस्थान घूमने आए हैं और पहले से बुकिंग नहीं है तो फिर आपको होटल से लेकर टैक्सी तक के लिए जूझना पड़ेगा. जानिये क्यों...

Advertisement
X
राजस्थान का नृत्य
राजस्थान का नृत्य

जयपुर के टूरिज्म पर नोटबंदी का कोई असर नहीं दिख रहा है. यहां टूरिस्टों की संख्या इतनी बढ़ी है कि हर तरफ जाम लगा हुआ है और होटलों में कमरे नहीं मिल रहे हैं. टूरिस्ट प्लेस की टिकट खिड़कियों पर ऐसी भीड़ लगी है, मानो किसी एटीएम पर लोग पैसे निकालने के लिए खड़े हों.
हालांकि नवंबर में टूरिस्टों की संख्या में नोटबंदी की वजह से कमी जरूर आई थी, पर दिसंबर में टूरिस्टों की संख्या बढ़ी है. जयपुर की तरह ही उदयपुर और जैसलमेर में भी भारी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं.

राजस्थान की मंडियों पर पड़ा नोटबंदी का असर, कम दाम के बावजूद नहीं बिक रही सब्जियां

राजपूताना टूर एवं ट्रैवेल्स के संजय कौशिक का कहना है कि शुरुआत में दिक्कतें हुई थी, लेकिन अब लोग घूमने आने लगे हैं. हालांकि विदेशी टूरिस्ट कम आ रहे हैं, लेकिन इसकी वजह ग्लोबल मंदी है. नई दिल्ली से आई टूरिस्ट सानिया सिंह कहती हैं कि वे क्रिसमिस और न्यू ईयर मनाने के लिए जैसलमेर आई हैं, वे खूब इंजोय कर रही हैं, हालांकि नोटबंदी के कारण कुछ दिक्कत आ रही हैं, लेकिन उसके बावजूद वे अपने परिवार के साथ छुट्टियां व्यतीत कर रही हैं.

Advertisement

जैसलमेर में टूरिस्टों की संख्या बढ़ने की वजह से होटल और गेस्ट हाउस पूरी तरह फुल हो चुके हैं. ऐसे में टूरिस्ट स्थानिय लोगों के घरों में रुके हैं.

प्रमुख होटल व्यवसाई मयंक कुमार कहते हैं कि जैसलमेर में नया साल मनाने के लिए रिकॉर्ड सैलानी का आगमन हो रहा हैं. नोटबंदी से पर्यटन व्यवसाय में किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ा हैं. होटलों में नोरुम की स्थिति बनी हुई हैं.
हालांकि नवंबर में नोटबंदी की वजह से पिछले साल की तुलना में देशी टूरिस्टों की संख्या घटी थी जबकि पहले से बुक करा रखे विदेशी टूरिस्टों की संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़ी थी. पर दिसंबर में उल्टा हो रहा है, पिछले साल की तुलना में देशी टूरिस्ट बढ़े हैं तो वहीं विदेशी टूरिस्ट घटे हैं.

आंकड़ों पर एक नजर

  • नवंबर 2015 में जयपुर में देशी टूरिस्ट- 29 लाख 56 हजार 685 टूरिस्ट आए थे जबकि विदेशी टूरिस्ट- एक लाख 85 हजार 479 आए थे.
  • नवंबर 2016 में घरेलू टूरिस्ट- 29 लाख 11 हजार 900 और विदेशी टूरिस्ट- 2 लाख 55 हजार तीस आए थे.
  • दिसंबर 2015 में घरेलू टूरिस्ट- 24 लाख 75 हजार 540 आए जबकि विदेशी टूरिस्ट- 1 लाख 69 हजार 903 आए.
  • 25 दिसंबर 2016 तक घरेलू टूरिस्ट- 22 लाख 30 हजार और विदेशी टूरिस्ट- एक लाख एक हजार आ चुके हैं.
  • जैसलमेर में तो टूरिस्टों की संख्या में दिसंबर में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि उदयपुर में 15 फीसदी टूरिस्ट इस महीने बढ़े हैं.

Advertisement
Advertisement