मुंबई
मुंबई को पहले बॉम्बे के नाम से जाना जाता था. भारत के चार प्रमुख महानगरों में से एक होने के साथ-साथ यह महाराष्ट्र की राजधानी भी है. इसे भारत की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है. यहां देश के प्रमुख वित्तीय और संचार केन्द्र हैं. यहां गेटवे आफॅ इंडिया, हाजी अली, जूहू बीच, जोगेश्वरी गुफा, हैंगिंग गार्डन, सिद्धिविनायक मंदिर, मरीन ड्राइव जरूर घूमें.