scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

पार्टनर संग यहां करें 160 फीट ऊंचाई पर डिनर, रोमांच की सारी हदें पार

पार्टनर संग यहां करें 160 फीट ऊंचाई पर डिनर, रोमांच की सारी हदें पार
  • 1/8
डाइनिंग टेबल पर एडवेंचर के साथ अगर आप डिनर का आनंद लेना चाहते हैं तो नोएडा में खुला एक नया रेस्टोरेंट सबसे अच्छा ऑप्शन होगा. यहां 160 फीट की ऊंचाई पर बने डाइनिंग टेबल पर बैठकर आप खाने का मजा ले सकते हैं. फ्लाई डाइनिंग के नाम से मशहूर ये रेस्टोरेंट सेक्टर-38A (नोएडा) में स्थित है.

पार्टनर संग यहां करें 160 फीट ऊंचाई पर डिनर, रोमांच की सारी हदें पार
  • 2/8
फ्लाई डाइनिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल कुमार ने एएनआई के हवाले से बताया कि 2 साल पहले उन्हें दुबई में ऐसा अनुभव मिला था. वहीं से उनके दिमाग में ये रेस्टोरेंट बनाने का आइडिया आया.
पार्टनर संग यहां करें 160 फीट ऊंचाई पर डिनर, रोमांच की सारी हदें पार
  • 3/8
निखिल कुमार ने कहा, 'लोगों की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है, इसी वजह से ये रेस्टोरेंट बनने में तकरीबन दो साल का वक्त लग गया. इस रेस्टोरेंट को चलाने के लिए जर्मनी के कई एक्सपर्ट्स ने हमें ट्रेनिंग दी है.'
Advertisement
पार्टनर संग यहां करें 160 फीट ऊंचाई पर डिनर, रोमांच की सारी हदें पार
  • 4/8
निखिल ने बताया कि नोएडा जैसे शहर में ऐसा रेस्टोरेंट खड़ा करना आसान काम नहीं है. गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए उन्हें 4 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर नहीं जाने दिया जाता है.
पार्टनर संग यहां करें 160 फीट ऊंचाई पर डिनर, रोमांच की सारी हदें पार
  • 5/8
यही कारण है कि अभी तक लापरवाही का एक भी मामला सामने नहीं आया है. यहां लोगों के जायके के साथ उनकी सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा जाता है.
पार्टनर संग यहां करें 160 फीट ऊंचाई पर डिनर, रोमांच की सारी हदें पार
  • 6/8
रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला मैटीरियल जर्मनी से सर्टिफाइड है. 160 फीट की ऊंचाई पर लोगों को ले जाने से पहले इसकी तीन बार जांच की जाती है और जिस सीट पर लोग बैठते हैं उसे एक बेहतर सेफ्टी बेल्ट के साथ बांधा गया है.
पार्टनर संग यहां करें 160 फीट ऊंचाई पर डिनर, रोमांच की सारी हदें पार
  • 7/8
दिल्ली-एनसीआर के अलावा यहां कई विदेशी भी डिनर का लुत्फ उठाने आते हैं. डिनर सर्व करने और वेटर्स के आने-जाने के लिए एक छोटा सा गलियारा बनाया गया है.
पार्टनर संग यहां करें 160 फीट ऊंचाई पर डिनर, रोमांच की सारी हदें पार
  • 8/8
बर्थडे पार्टी से लेकर स्पेशल टाइम को सेलिब्रेट करने के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते हैं. 160 फीट की ऊंचाई पर डिनर करने वाला कस्टमर करीब 40 मिनट तक हवा में ही रहता है.

(Picture Credit: Fly Dining)
Advertisement
Advertisement