scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा

इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 1/18
हम अक्सर यह शिकायत करते हैं कि विदेश जाना कितना महंगा है. विदेश में कुछ भी खरीदना महंगे का सौदा लगता है. अमेरिका, यूके, कुछ और जगहें  ही हमारे लिए पूरी दुनिया का पर्याय बन जाती है. हमने दुनिया को कुछ चुनिंदो देशों तक समेट कर रख दिया है. यह सच्चाई है कि हमारी करेंसी थोड़ी कमजोर है लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि अपने देशी रुपैया में भी हम कुछ जगहों पर राजा बनकर रह सकते हैं.
इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 2/18
चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये जगहें....
इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 3/18
1-बोल्विया- (1 INR = 0.11 बोलिवियानो)
बोल्विया में होटल बहुत सस्ते हैं तो यहां चेकइन करिए और साइटसीइंग का मजा लीजिए. जंगल और नदी के शहर रूरेनबेक में जरूर रुकिए. खाने, पीने और रहने के लिए यहां जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा.
Advertisement
इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 4/18
2-पराग्वे- (1 INR = 83.53 Paraguayan Guarani)
एक परागुएन गुआरानी 0.014 भारतीय रुपए के बराबर है. इसके बावजूद भी अगर आपकी दिलचस्पी नहीं जग रही तो बता दें कि पराग्वे दुनिया का सबसे सस्ता देश (मर्सर के एक सर्वे के मुताबिक) है. इसका मतलब यहां किराया, खाना और बीयर सब कुछ बहुत सस्ता है.
इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 5/18
3-जिम्बॉम्ब्वे- (1 INR = 5.85 ZWD)-

एक भारतीय रुपया 5.85 Zimbabwe डॉलर्स के बराबर है. हालांकि यहां रहना भले ही बहुत सस्ता नहीं हो लेकिन खाना और बाकी कुछ सस्ता ही है.
इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 6/18
4-कोस्टा रिका- (1 INR = 8.39 Costa Rican Colón)-

1 भारतीय रुपया 8.15 रीकन कोलोन्स के बराबर है. यहां की मुद्रा colon ही कहलाती है. यह जन्नत से कम नहीं है.

इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 7/18
5-बेलारूस- (1 INR = 216 Ruble)
लैंडलॉक्ड कंट्री बेलारूस की मुद्रा रूबल है. झीलें, जंगल और बहुत सी चीजें आपकी छुट्टियों को यागदागर बनाने के लिए काफी हैं.
इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 8/18
6-पाकिस्तान- (1 INR = 1.71 Pakistani Rupee)- पाकिस्तान में भी आप जेब पर बिना बोझ डाले आराम से घूम सकते हैं.

इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 9/18
आइसलैंड 1 INR = 1.66 ISK (Icelandic Króna)- आइसलैंड घूमना हर किसी का ख्वाब होता है. बर्फ के अलावा यहां बहुत सी चीजें आपको हैरान करेंगी.
Advertisement
इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 10/18
7-कम्बोडिया- (1 INR = 60.2 Cambodian riel)-

कम्बोडिया की मुद्रा रियाल है और 1 रियाल 0.015INR के बराबर है. रहना, खाना-पीना तो सस्ता है ही. इस देश का इतिहास और सांस्कृतिक विरासत भी समृद्ध है. अंगकोरवा जाइए, आपको खुद ही पता चल जाएगा.

इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 11/18
8-वियतनाम- (1 INR = 337.12 Dong)-

बैकपैकर्स के लिए वियतनाम स्वर्ग की तरह है. यहां पर आप खाना-पीना रहना बहुत कम पैसों में कर सकते हैं.
इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 12/18
10-हंगरी- (1 INR = 4.02 Forint)
हंगरी में होटल स्टे के बहुत सारे विकल्प है. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में एक कमरा करीब 800-900 रुपए तक में मिल जाता है.
इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 13/18
9-मंगोलिया- 1 INR = 35.67 Tugrik)-


मंगोलिया के हॉस्टल में आपको कमरा 500-800 रुपए तक में मिल जाएगा. पीने के शौकीन है तो बता दें कि यहां हर जगह वोदका मिल जाएगी.
इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 14/18

11-नेपाल- (1 INR = 1.6 Nepalese Rupee)-
नेपाल में भी भारतीय रुपया मजबूत स्थिति में है.

इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 15/18
दक्षिण कोरिया (1 INR = 17.67 KRW South Korean Won)-
खूबसूरत जगहें, लजीज खाना, आधुनिक तकनीक और शानदार शॉपिंग ऑफर्स, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम... इससे ज्यादा परफेक्ट छुट्टी के लिए आपको क्या चाहिए?
Advertisement
इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 16/18
इंडोनेशिया-

अगर बीच से खासा लगाव है तो इंडोनेशिया आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है. 13466 बड़े और छोटे द्वीपों के साथ इंडोनेशिया फैंटसी की दुनिया का रास्ता खोलता है. यहां आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी क्योंकि यहां 1 भारतीय रुपए की कीमत 207.58 IDR (Indonesian Rupee) के बराबर है.
इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 17/18
12- श्रीलंका (1 INR = 2.35 Sri Lankan Rupee)-

कोलंबो में गेस्ट हाउस क बहुत सारे ऑप्शन है. 1000 रुपए में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. यहां पर साइटसीइंग भी सस्ते में हो जाएगी.

इन 15 देशों में जाएं घूमने, भारत के रुपये का है यहां जलवा
  • 18/18
जापान- (1 INR = 1.63 Japanese Yen)- अगर आप खाने-पीने के बहुत शौकीन है तो ये जगह आपके लिए ही है. नूडल्स, सोबा, सुसी, मिस सूप, डंपलिंग्स और नॉन वेजेटेरियन मोमोस, जापान की जान है यहां का खाना. खूबसूरत फूल, महल और आकर्षक व्यू सब कुछ यहां पर है. (आप किसी देश के लिविंग स्टैंडर्ड

(सभी तस्वीरें- getty images)
Advertisement
Advertisement