ली नदी (गुइलिन)-
चीन की इस खूबसूरत नदी के चित्र अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. यह नदी पहाड़ियों, खड़ी चट्टानों और हर भरे खेतों के बीच से होकर गुजरती है. नदी का सबसे खूबसूरत हिस्सा गुइलिन और यांगशो के बीच स्थित है, जो लगभग 83 किलोमीटर तक फैला हुआ है.