scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

2019 में है शादी तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशन

2019 में है शादी तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशन
  • 1/10
शादी के बाद हनीमून के लिए देश से बाहर जाएं या देश में ही कहीं जाया जाए, इस टॉपिक पर कई कपल कनफ्यूज होते हैं. वैसे लोगों में हनीमून के लिए विदेश जाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अगर आप भी विदेश में हनीमून मनाना चाहते हैं तो तो इन जगहों को 2019 के लिए परफेक्‍ट डेस्टिनेशन माना गया है.
2019 में है शादी तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशन
  • 2/10
सिंगापुर
अगर आप सिर्फ 4 से 5 दिनों के लिए हनीमून का प्लान बना रहे हैं तो सिंगापुर आपके लिए बेस्ट है. खाने से लेकर यहां की नाइटलाइफ नए कपल्स को अपनी तरफ आकर्षित करती है. यहां नॉन स्टॉप मस्ती चलती है. नवंबर से मार्च तक के महीने में यहां घूमने के लिए अच्छा रहेगा. गार्डन्स बाय द बे, यूनिवर्सल स्टूडियो, सेंटोसा, नाइट सफारी, जू, सिंगापुर फ्लायर, मर्लियन पार्क, बोटैनिक गार्डन, ईस्ट कोस्ट पार्क और अंडरवॉटर वर्ल्ड घूमने जा सकते हैं.

2019 में है शादी तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशन
  • 3/10
मालदीव
मालदीव के छोटे-छोटे आईलैंड यहां की खूबसूरती बयां करते हैं. मालदीव को दुनिया के बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन में से एक माना जाता है. वॉटर विला से लेकर यहां का रोमांटिक मौसम कपल्स को अपनी तरफ खींचता है. सुकून भरी जगह ढूंढ रहे हैं तो मालदीव जाएं. चारों तरफ समुद्र से घिरी इसकी रंगबिरंगी दुनिया आपको अपना बना लेगी. दर्शनीय स्थल घूमने के अलावा तैराकी, मछली पकड़ने, स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, वॉटर स्कीइंग के साथ मालदीव की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें. मई से नवंबर तक का महीना यहां घूमने के लिए अच्छा है.

Advertisement
2019 में है शादी तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशन
  • 4/10
मॉरीशस
5 से 6 दिनों का हनीमून प्लान है तो मॉरीशस आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. चारों तरफ से होटलों से घिरे इस इलाके में आपको ले मार्ने पहाड़ की झलक मिलती है. यहां का प्रमुख आकर्षण है पिंक पिंजन पक्षी, यह पक्षी आसानी से दिखाई नहीं देते. मॉरिशस के लिए आपकी यात्रा चामरेल रंगीन पृथ्वी की शानदार यात्रा के बिना पूरा नहीं होगी. यहां घूमना है तो मई से दिसंबर के बीच प्लान बनाएं.
2019 में है शादी तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशन
  • 5/10
श्रीलंका
जो लोग विदेश तो घूमना चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहते उन्हे श्रीलंका जाना चाहिए. हो सके तो शादी के बाद पहली ट्रिप यहीं की करें. बीच, जंगल, प्राइवेसी ये सबकुछ आपके बजट में है. 5 से 6 दिनों का समय लेकर यहां जाएं. अप्रैल से सिंतबर के बीच का महीना घूमने के लिए अच्छा है.

2019 में है शादी तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशन
  • 6/10
पेरिस
इस सिटी ऑफ लाइट को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. 3-4 दिनों में आप इसे आराम से घूम सकते हैं. ये दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों में से एक है. विदेश में शादी करने से लेकर हनीमून मनाने के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते हैं. यहा घूमने की शुरुआत एफिल टॉवर से करें. जून से अगस्त का महीना यहां घूमने के लिए बेस्ट है.

2019 में है शादी तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशन
  • 7/10
कोह लीप
कोह लीप में आते ही आप पूरी तरह से यहीं के होकर रह जाएंगे. यहां आकर कपल्स बाहर की दूनिया से कट जाते हैं. यहां आपको पूरी प्राइवेसी मिलेगी जिसकी तलाश हर नए कपल को रहती है. नवंबर से फरवरी के बीच यहां आना अच्छा रहेगा.
2019 में है शादी तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशन
  • 8/10
हैवलॉक आइलैंड
अंडमान का हैवलॉक आइलैंड कपल्स के लिए बेस्ट है. यह अंडमान का प्रमुख पर्यटक स्थल है और हर साल यहां हजारों की संख्या में कपल्स आते हैं. यहां के पांचों गांव गोविन्द नगर, राधा नगर, बिजोय नगर, श्याम नगर, और कृष्णा नगर के समुद्री तट अपने आप में बहुत अलग हैं. आप यहां 2-3 दिन में अच्छे से घूम सकते हैं. जनवरी से मई का महीना घूमने के लिए बेस्ट है.

2019 में है शादी तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशन
  • 9/10
गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया
यहां के मौसम में ही रोमांस है जिसका अनुभव हर कपल करना चाहता है. पहले हनीमून के लिए इससे अच्छी जगह कुछ और नहीं हो सकती. यहां पर किसी भी मौसम में घूमने आ सकते हैं. यहां के तट समुद्र की ऊंची ऊंची लहरों के लिए जाने जाते हैं. गोल्ड कोस्ट में कई मजेदार जगहें हैं जहां आप बार-बार जाना चाहेंगे. 3-4 दिन में यहां बहुत कुछ घूमा जा सकता है.
Advertisement
2019 में है शादी तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशन
  • 10/10
सैंटोरिनी, ग्रीस
दूर-दूर से लोग यहां की खूबसूरत वादियों को देखने आते हैं. यहां की बिल्डिंग्स, समुद्र और होटल्स सब कुछ इतने साफ और चमकदार हैं कि आपका कहीं और जाने का मन ही नहीं करेगा. रोमांस के अलावा आर्किटेक्चर, थियेटर, साहित्य, दर्शन, संगीत, नृत्य, खाने और सिनेमा के शौकिन हैं तो यहां जरूर आएं. सिंतबर से अक्टूबर का महीना यहां घूमने के लिए खास है.

Advertisement
Advertisement