सिंगापुर
अगर आप सिर्फ 4 से 5 दिनों के लिए हनीमून का प्लान बना रहे हैं तो सिंगापुर आपके लिए बेस्ट है. खाने से लेकर यहां की नाइटलाइफ नए कपल्स को अपनी तरफ आकर्षित करती है. यहां नॉन स्टॉप मस्ती चलती है. नवंबर से मार्च तक के महीने में यहां घूमने के लिए अच्छा रहेगा. गार्डन्स बाय द बे, यूनिवर्सल स्टूडियो, सेंटोसा, नाइट सफारी, जू, सिंगापुर फ्लायर, मर्लियन पार्क, बोटैनिक गार्डन, ईस्ट कोस्ट पार्क और अंडरवॉटर वर्ल्ड घूमने जा सकते हैं.